A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019: TRS ने की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, केसीआर की बेटी को टिकट

लोकसभा चुनाव 2019: TRS ने की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, केसीआर की बेटी को टिकट

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बृहस्पतिवार को 17 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान किया।

<p>k chandrashekhar rao</p>- India TV Hindi k chandrashekhar rao

हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बृहस्पतिवार को 17 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान किया। इसमें पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को निजामाबाद से फिर से टिकट दिया गया है। वह इसी सीट से सांसद हैं।

सूची में अन्य उम्मीदवारों में बी विनोद कुमार (करीमनगर), बी वेंकटेश नेताकानी (पेद्दापल्ली), जी नागेश (आदिलाबाद), बी बी पाटिल (जाहिराबाद), के. प्रभाकर रेड्डी (मेडक) के नाम शामिल हैं। इनके अलावा, पसूनूरी दयाकर (वारंगल), मलोथ कविता (महबूबाबाद), एन. नागेश्वर राव (खम्मम), बुरा नरसैया गौड (भोंगीर), वेमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी (नलगोंडा) को भी टिकट दिया गया है।

पार्टी ने पोथुगांती रामुलु (नगरकुर्नूल), मन्ने श्रीनिवास रेड्डी (महबूबनगर), जी रंजीत रेड्डी (चेवेला), टी साई किरण यादव (सिकंदराबाद), एम. राजशेखर रेड्डी (मलकाजगिरी) और पी. श्रीकांत (हैदराबाद) को अपना प्रत्याशी बनाया है।

तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटें हैं। इन सभी सीटों पर 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव में मतदान होगा।