A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारने वाली बात कहने से ममता बनर्जी ने किया इंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारने वाली बात कहने से ममता बनर्जी ने किया इंकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरूवार को इस बात से इंकार किया कि उन्होंने कभी कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारेंगी।

<p>mamata banerjee</p>- India TV Hindi mamata banerjee

सिमुलिया: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरूवार को इस बात से इंकार किया कि उन्होंने कभी कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारेंगी। लेकिन ममता ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने कहा था कि उन्हें (मोदी को) ‘‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ पड़ेगा।’’

प्रधानमंत्री ने प्रदेश के बांकुड़ा में आज दिन में एक रैली में कहा कि बनर्जी ने कहा था कि वह उन्हे थप्पड़ मारेंगी, यह असल में उनके लिए एक आशीर्वाद होगा।

पुरूलिया जिले के सिमुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने स्पष्ट किया कि ‘‘लोकतंत्र के थप्पड’’ से उनका मतलब लोगों के जनादेश से था। ममता ने कहा, ‘‘वह (मोदी) कहते हैं कि मैने कहा था कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूंगी। यह लोकतंत्र का थप्पड़ था। भाषा को समझने का प्रयास कीजिए।’’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं भला आपको (मोदी) क्यों थप्पड़ मारूंगी। मैं उस तरह की महिला नहीं हूं। मेरा मतलब लोकतंत्र से था। लोकतंत्र के थप्पड़ का मतलब लोगों के वोट से दिए जाने वाले जनादेश से था।’’

ममता ने चुनाव प्रचार के दौरान रघुनाथपुर में एक रैली में मंगलवार को कहा था को मोदी को ‘‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ पड़ना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैने उन्हें दीदी कहा, और उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की बात कही। मैं आपको दीदी बलाता हूं, आपका आदर करता हूं। आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद होगा।’’