A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बताया अहंकारी, बोले - राष्ट्र कह रहा अब बहुत हुआ

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बताया अहंकारी, बोले - राष्ट्र कह रहा अब बहुत हुआ

मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सैम पित्रोदा की टिप्पणी ‘हुआ तो हुआ’ को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।

NARENDRA MODI- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

सासाराम। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सैम पित्रोदा की टिप्पणी ‘हुआ तो हुआ’ को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि संबंधित टिप्पणी कांग्रेस पार्टी के अहंकार का प्रतीक है औऱ इससे वह सत्ता में रहने के दौरान किए गए अपने बुरे कर्मों से पल्ला झाड़ रही है।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “नामदार के गुरु द्वारा टीवी कैमरों के सामने बोले गए तीन शब्द ‘हुआ तो हुआ’ उनकी मनोवृत्ति को दर्शाते हैं। जब भी भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर उनके प्रशासन पर उंगलियां उठीं, उन्होंने यही कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हुआ तो हुआ ।”

Image Source : PTIमहागठबंधन पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि देश तंग आ चुका है और कह रहा है कि ‘‘अब बहुत हुआ।’’ पीएम नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अहंकार तभी सामने आ गया था जब इसने देश पर आपातकाल थोपा था और जयप्रकाश नारायण को अपमानित किया था। इसी क्रम में उसने इतिहास से आंबेडकर के योगदान को मिटाना चाहा।  पीएम मोदी ने ये भी कहा कि बिहार में जो जेपी और आंबेडकर की विरासत के नाम पर शपथ लेते हैं, वे कांग्रेस का झंडा उठा रहे हैं। 

अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान आधारित आतंकवाद के आगे घुटने टेकने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में अपने शासन के वर्षों में वह पाकिस्तान आधारित आतंकवाद के आगे घुटने टेकती रही। वह हमारे जवानों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमलों के बाद आतंकवादियों के शव मांगने लगी और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के साथ खड़ी रही।  प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कारण भी हैं जिनकी वजह से राष्ट्र कह रहा है, ‘‘अब बहुत हुआ।’’ 

राहुल गांधी बोले – चलिए मुद्दों पर एक दूसरे से लड़ते हैं

लोकसभा चुनाव में राजनीतिक विमर्श के गिरते स्तर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आह्वान किया कि इस लोकसभा चुनाव में नफरत एवं हिंसा के इस्तेमाल की बजाय मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाए। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं राजनीति में नयी भाषा पर जोर दे रहा हूं। चलिए मुद्दों पर एक दूसरे से लड़ते हैं।'' उन्होंने कहा, ''चलिए विचारधारा पर लड़ाई लड़ते हैं। परंतु एक दूसरे के खिलाफ नफरत और हिंसा का इस्तेमाल नहीं करें। यह देश के लिए बुरा है।''