A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 UPA ने चंद्रशेखर राव से किया संपर्क, TRS का अगली सरकार में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार

UPA ने चंद्रशेखर राव से किया संपर्क, TRS का अगली सरकार में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार

कांग्रेस नीत संप्रग ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव को त्रिशंकु संसद बनने की सूरत में सरकार गठन के लिए अपने साथ लाने के लिए उनसे संपर्क किया है।

<p>UPA sounds TRS but party leader says it's NDA again</p>- India TV Hindi UPA sounds TRS but party leader says it's NDA again

हैदराबाद: कांग्रेस नीत संप्रग ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव को त्रिशंकु संसद बनने की सूरत में सरकार गठन के लिए अपने साथ लाने के लिए उनसे संपर्क किया है। टीआरएस के सूत्रों ने कहा कि संप्रग ने महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और राकांपा प्रमुख शरद पवार के जरिए राव से संपर्क किया है। हालांकि इस पर राव की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को लगता है कि राजग की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि यह (NDA) हो सकता है कि एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के करीब न हो। इसमें कुछ सीटें कम हो सकती हैं, लेकिन यह सरकार बनाएगा। लोगों का मूड राजग की ओर है। हमें यह स्वीकार करना चाहिए।

टीआरएस के एक और पदाधिकारी ने कहा कि अगर भाजपा नीत राजग बहुमत हासिल न भी कर पाया, तो उन्हें नहीं लगता कि भाजपा उनकी पार्टी से समर्थन मांगेगी। उन्होंने संकेत दिया कि टीआरएस की अगली सरकार में कोई भूमिका नहीं होगी।

उन्होंने कहा, "वे (भाजपा) टीआरएस के बजाय कुछ अन्य दलों को लुभाने की कोशिश करेंगे। यह पूछने पर कि राजग के सरकार बनाने पर टीआरएस उससे संपर्क करेगी, नेता ने कहा पार्टी का रुख ऐसा ही रहेगा। मुद्दों के आधार पर उसका समर्थन और विरोध किया जाएगा।