A
Hindi News चुनाव 2024 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना, कहा ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंये-काम तो मामा ही आएगा

शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना, कहा ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंये-काम तो मामा ही आएगा

शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी 28 नवंबर के बाद कहां रहेंगे, वे देश मे कम रहते हैं और विदेश में ज्यादा, ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे, काम तो मामा ही आएगा

Shivraj Singh Chouhan targates Rahul Gandhi by singing song- India TV Hindi Shivraj Singh Chouhan targates Rahul Gandhi by singing song

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आती जा रही है चुनाव प्रचार और भी तीखा और तेज हो रहा है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने हिंदी गाना भी गाया।

शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी 28 नवंबर के बाद कहां रहेंगे, वे देश मे कम रहते हैं और विदेश में ज्यादा, ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे, काम तो मामा ही आएगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में शिवराज सिंह चौहान को मामा कहकर भी बुलाया जाता है।

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को सीधे एक चरण में मतदान होना है और राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ सीधे कांग्रेस की टक्कर है, चुनाव पर्चार के लिए अब राजनीतिक दलों के पास आज के बाद सिर्फ 3 दिन बचे हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं।