India TV News DeskPublished : Dec 12, 2018 04:42 pm ISTUpdated : Dec 12, 2018 04:42 pm IST
नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर में कांग्रेस के पास एक मात्र राज्य मिजोरम बचा था लेकिन मंगलवार को आए चुनाव नतीजों के बाद अब कांग्रेस के हाथ से वह भी निकल गया है। मिजोरम में मीजो नेशनल फ्रंट की जीत हुई है। चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 40 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, चलिए जानते हैं किस विधानसभा सीट पर किस पार्टी के किस नेता की जीत हुई है।