A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज MGP ने कहा, BJP के साथ फिर से गठबंधन करना खुद का गला घोंटने जैसा होगा

MGP ने कहा, BJP के साथ फिर से गठबंधन करना खुद का गला घोंटने जैसा होगा

पार्टी सूत्रों का कहना है कि धवलीकर और फडणवीस ने आगामी चुनावों के लिए बीजेपी और एमजीपी के बीच गठबंधन की संभावना पर चर्चा की है।

BJP, BJP MGP, BJP MGP Alliance, BJP MGP Alliance Goa- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK.COM/SUDINDHAVALIKAR गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है।

पणजी: गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी सुप्रीमो और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व में 3 मौकों पर बीजेपी के साथ गठजोड़ करना खुदकुशी करने के समान था, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के साथ फिर से गठजोड़ करना अपने हाथों से खुद का गला घोंटने के जैसा होगा। हालांकि, धवलीकर ने 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस से मिलने से इनकार नहीं किया।

‘हमने 3 मौकों पर बीजेपी के साथ गठबंधन कर आत्महत्या की’
पार्टी सूत्रों का कहना है कि धवलीकर और फडणवीस ने आगामी चुनावों के लिए बीजेपी और एमजीपी के बीच गठबंधन की संभावना पर चर्चा की है। धवलीकर ने कहा, ‘हमने 3 मौकों पर बीजेपी के साथ गठबंधन कर आत्महत्या की है, चौथी बार गठबंधन करना खुद का गला दबाने के समान होगा। पार्टी की केंद्रीय समिति, एमजीपी के भीतर फैसले लेने वाली संस्था ने 2022 के चुनावों के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन के खिलाफ संकल्प लिया था।’

गोवा सरकार में उपमुख्यमंत्री थे सुदीन धवलीकर
2012 के राज्य विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने एमजीपी के साथ गठबंधन में अपना पहला साधारण बहुमत हासिल किया था। 2017 में, जब दोनों दलों ने गठबंधन नहीं किया, तो बीजेपी की संख्या 13 सीटों तक सिमट गई। हालांकि, चुनाव बाद एमजीपी गठबंधन में बीजेपी के साथ शामिल हो गई। 2019 में, 3 सदस्यीय एमजीपी के 2 विधायकों ने पार्टी को विभाजित कर दिया और बीजेपी में विलय कर दिया। एकमात्र एमजीपी विधायक सुदीन धवलीकर (जो सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री थे) को ट्रेजरी बेंच से बर्खास्त कर दिया गया था।

‘मैं प्रशांत किशोर से मिला, मैं दिनेश गुंडू राव से मिला’
फडणवीस के साथ अपनी हालिया मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर धवलीकर ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल के सदस्यों से मिलने के लिए तैयार हैं। धवलीकर ने कहा, ‘मैं प्रशांत किशोर (IPAC) से मिला, मैं दिनेश गुंडू राव (कांग्रेस) से मिला। मैं बीजेपी के नेताओं से भी मिला। मेरी तृणमूल और IPAC के साथ बैठक हुई थी। मैं किसी से मिलने नहीं गया हूं, लेकिन अगर कोई मुझसे मिलने आता है, तो मैं उसे अपने घर के बाहर नहीं खड़ा कर सकता।’

‘मैंने गठबंधन के बारे में बात नहीं की है’
एमजीपी नेता ने कहा, ‘मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की है, फडणवीस उनमें से एक हैं। मैंने गठबंधन के बारे में बात नहीं की है।’ लेकिन वहीं बीजेपी अधिकारियों ने दावा किया कि बैठक में दोनों दलों के बीच गठबंधन का मुद्दा उठाया गया था। (IANS)