A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बंगाल चुनाव 2021: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी बोला निजी हमला, दाढ़ी को लेकर कही ये बात

बंगाल चुनाव 2021: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी बोला निजी हमला, दाढ़ी को लेकर कही ये बात

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री की बढ़ती दाढ़ी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में औद्योगिक विकास ठप है केवल उनकी (पीएम मोदी) दाढ़ी बढ़ रही है।

 ममता बनर्जी ने पीएम मोदी बोला निजी हमला, दाढ़ी को लेकर कही ये बात - India TV Hindi Image Source : INDIA TV  ममता बनर्जी ने पीएम मोदी बोला निजी हमला, दाढ़ी को लेकर कही ये बात 

पश्चिम बंगाल में शनिवार (27 मार्च) को पहले चरण की वोटिंग होगी। उससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा निजी हमला बोला है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री की बढ़ती दाढ़ी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में औद्योगिक विकास ठप है केवल उनकी (पीएम मोदी) दाढ़ी बढ़ रही है।  

बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगाबाज बताते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दंगा कराया। उन्होंने आगे कहा, 'देश का औद्योगिक विकास ठप है। सिर्फ उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की) दाढ़ी बढ़ रही है।' ममता ने तंज भरे लहजे में आगे कहा, 'कभी-कभी वह (मोदी) खुद को स्वामी विवेकानंद कहते हैं और कभी-कभी अपने नाम पर स्टेडियम का नाम बदल देते हैं। उनके दिमाग के साथ कुछ गड़बड़ है। ऐसा लगता है कि उनके दिमाग का स्क्रू ढीला है।'

बीजेपी दंगा कराती है, बीजेपी से सावधान रहें- ममता 

भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी दंगा कराती है, बीजेपी से सावधान रहें। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- "मैं भी एक हिन्दू हूं, लेकिन मेरा विश्वास मुझे सहनशीलता और प्यार सिखाता है, घृणा नहीं। उन्होंने कहा कि क्या यही लोकतंत्र है? क्या उन्हें भी पता है कि लोकतंत्र क्या है?" ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- "उन्होंने इतनी बुराई की है कि एक दिन वे निश्चित रूप से उसके लिए भुगतान करेंगे, उनसे पूछें कि उनके बैंक खातों में कितने पैसे हैं। यह उनके इरादे को स्पष्ट करेगा। वे दलितों पर हमला करते हैं, महिलाओं का अपमान करते हैं। किसानों को लूटते हैं, वे देश को बेच रहे हैं, उनकी पार्टी को देखो। उनकी पार्टी गुंडा, चोर और झूठ से भरी है।"

पीएम ने ममता पर साधा था निशाना

बता दें कि इससे पहले मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। मोदी ने कहा था कि जब जरूरत होती है तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खेला है। पश्चिम बंगाल, यहां का बच्चा-बच्चा, ये खेला समझ गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल के हर घर से, हर मुंह से एक ही आवाज आ रही है...दो मई दीदी जाछे, आसोल परिवर्तन आछे।'

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी टिप्‍पण‍ियां

यह कोई पहला मौका नहीं है, जब सियासत में इस तरह की बयानबाजी देखने को मिल रही है। इससे पहले बीते सप्‍ताह भी पश्चिम बंगाल के नंदकुमार क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम बनर्जी ने कहा कि अपने लंबे राजनीतिक करियर में वह सात बार सांसद रहीं, पर उन्‍होंने ऐसा पीएम नहीं देखा। बीजेपी को 'भारतीय जोघोन्‍नो (खराब) पार्टी' करार देते हुए सीएम ने कहा था, 'मैं सात बार लोकसभा सांसद रही। मैंने कई प्रधानमंत्री देखे हैं, लेकिन ऐसा निर्दयी, क्रूर पीएम कभी नहीं देखा। बीजेपी राक्षसों, रावण, दुर्योधन, दुशासन, अशांति और आतंक की पार्टी है।'

बंगाल में शनिवार को पहले चरण के लिए होगी वोटिंग

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च से होने जा रही है। राज्य में कुल 294 विधानसभा की सीटें हैं, इनमें से 30 सीट पर शनिवार को वोटिंग होगी। दूसरे चरण के तहत 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को होना है। पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।