A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज कितनी संपत्ति के मालिक हैं भाजपा के शुभेंदु अधिकारी? चुनावी हलफनामें में दी जानकारी

कितनी संपत्ति के मालिक हैं भाजपा के शुभेंदु अधिकारी? चुनावी हलफनामें में दी जानकारी

हलफनामे के मुताबिक 2019-20 में शुभेंदु अधिकारी की आय 1,115,715.00 रुपये थी और उनके पास फिलहाल 50,000.00 रुपये नकद है। अधिकारी के पास 5,45,000 रुपये की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जमाराशि तथा 7,71,165 रुपये का बीमा है।

Shuvendu Adhikari property declared before west bengal elections कितनी संपत्ति के मालिक हैं भाजपा के- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/BJP4BENGAL कितनी संपत्ति के मालिक हैं भाजपा के शुभेंदु अधिकारी? चुनावी हलफनामें में दी जानकारी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने अपने पास 80 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है। चुनाव आयोग में उनके द्वारा दिये गये चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 80,66,749.32 रुपये की संपत्ति है। उनकी चल संपत्ति 59,31,647.32 रुपये की है, जबकि उनके बैंक खाते में 46,15,513.32 रूपये हैं और उनमें से 41,823 रूपये उनके चुनाव व्यय खाते में हैं।

पढ़ें- उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल मान रही भाजपा! बनाया ये प्लान
पढ़ें- नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, सभी को सुरक्षित निकाला गया

हलफनामे के मुताबिक 2019-20 में शुभेंदु अधिकारी की आय 1,115,715.00 रुपये थी और उनके पास फिलहाल 50,000.00 रुपये नकद है। अधिकारी के पास 5,45,000 रुपये की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जमाराशि तथा 7,71,165 रुपये का बीमा है। हलफनामे के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी के पास भूखंड समेत 46,21,102 रूपये की अचल संपत्ति है। उन्होंने माना है कि उनके विरुद्ध आपराधिक मामले लंबित हैं। नंदीग्राम सीट पर मतदान एक अप्रैल को है।

पढ़ें- सीएम योगी का अखिलेश परिवार पर तंज? बोले- ये महाभारत के वही पात्र हैं, इन्होंने फिर से जन्म लिया है
पढ़ें- पेट्रोल ₹5, डीजल ₹4 और गैस के दाम में करेंगे ₹100 की कटौती, चुनावी घोषणा पत्र में DMK का ऐलान