A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज सिद्धारमैया का कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा, कर्नाटक में हार की ली जिम्मेदारी

सिद्धारमैया का कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा, कर्नाटक में हार की ली जिम्मेदारी

कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों में हार के बाद सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दिया है।

<p>Siddaramaiah</p>- India TV Hindi Siddaramaiah

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों में हार के बाद सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही उन्होने नेता विपक्ष का पद भी छोड़ दिया है। सिद्धारमैया ने कहा, ''विधायक दल के नेता के रूप में, मुझे लोकतंत्र का सम्मान करने की आवश्यकता है। मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है। मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को सौंप दिया है।''

बता दें कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा ने उपचुनावों में छह सीटें जीतकर विधानसभा में सोमवार को बहुमत हासिल कर लिया। वह छह अन्य सीटों पर आगे भी चल रही है। कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के लिए मतगणना अभी चल रही है। महाराष्ट्र में सरकार न बना पाने के बाद कर्नाटक में भाजपा का 12 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन उसके लिए मनोबल बढ़ाने वाला है।

भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने सभी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि जद (एस) ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था।