A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज क्यों दिल्ली आ रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह? उनके मीडिया सलाहकार ने दी जानकारी

क्यों दिल्ली आ रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह? उनके मीडिया सलाहकार ने दी जानकारी

इससे पहले इस तरह की खबरें आ रही थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली आकर गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे, हालांकि इन मुलाकातों को लेकर अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है

<p>क्यों दिल्ली आ रहे...- India TV Hindi Image Source : PTI क्यों दिल्ली आ रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह? उनके मीडिया सलाहकार ने दी जानकारी

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली आ रहे हैं और ऐसी संभावना है कि वे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा नेता जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली यात्रा को राजनीतिक तौर पर देखा जा रहा है और कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने उनकी दिल्ली यात्रा को लेकर उठ रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। 

रवीन ठुकराल ने कहा है कि, "कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली यात्रा को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं, लेकिन वे व्यक्तिगत यात्रा पर दिल्ली पहुंच रहे हैं और अपने कुछ मित्रों से मुलाकात करेंगे साथ में पंजाब के नए मुख्यमंत्री के लिए कपूरथला हाउस को भी खाली करेंगे, ऐसे में किसी भी तरह की गैर जरूरी अटकलों की जरूरत नहीं है।"

इससे पहले इस तरह की खबरें आ रही थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली आकर गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे, हालांकि इन मुलाकातों को लेकर अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया है। त्यागपत्र देने के बाद इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था जिस तरह से उन्हें त्यागपत्र देने के लिए कहा गया वह तरीका सही नहीं था। उन्होंने बताया था कि जब कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उन्हें त्यागपत्र देने के लिए कहा था तो उन्होंने उनके फैसले का सम्मान करते हुए हामी भर दी, लेकिन सोनिया गांधी ने त्यागपत्र मांगने के लिए माफी भी मांगी थी। कैप्टन ने यह भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार उन्हें जो भी करने के लिए कहते हैं वे वही करते हैं।