गुजरात विधान सभा की बेचराजी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ठाकोर सुखाजी सोमाजी 69872 वोटों के साथ चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्यासी ठाकोर अमृतजी(भोपाजी) बाबूजी को 11286 वोटों के अंतर से हराया। भोपाजी को 58586 वोट मिले। वहीं निर्दलीय प्रत्यासी भावेशकुमार नरोतमभाई पटेल 17178 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
बता दें कि मेहसाणा जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर बेचराजी विधानसभा सीट है। इस सीट पर मेहसाणा के 72 गांव भी शामिल हैं। यहां मां बहुच का तीर्थस्थल है। बीजेपी के रजनीकांत पटेल को जनता ने यहां से पहला विधायक चुनकर विधानसभा भेजा था। इस बार कांग्रेस और बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे थे। इससे पहले पिछले चुनाव यानी 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदार को जीत मिली थी। यहां कांग्रेस प्रत्याशी भरत ठाकोर को 80894 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के रजनीकांत पटेल को 65,033 वोट प्राप्त हुए।