A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज कर्नाटक कांग्रेस में 'लड़ाई' शुरू! सिद्धारमैय्या और डीके शिवकुमार के घर के बाहर लगे 'सीएम' वाले पोस्टर

कर्नाटक कांग्रेस में 'लड़ाई' शुरू! सिद्धारमैय्या और डीके शिवकुमार के घर के बाहर लगे 'सीएम' वाले पोस्टर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि कौन होगा कर्नाटक का सीएम? सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

कर्नाटक में सिद्धारमैय्या और डी.के. शिवकुमार के घर के बाहर लगे पोस्टर- India TV Hindi Image Source : ANI कर्नाटक में सिद्धारमैय्या और डी.के. शिवकुमार के घर के बाहर लगे पोस्टर

कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के साथ ही सवाल उठ रहे हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री की कमान सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से किसे मिलेगी। मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज शाम 6 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में नए सीएम पर मंथन होगा। इस बीच बेंगलुरु में पूर्व सीएम सिद्धारमैय्या के घर के बाहर उनके समर्थकों ने सीएम वाले पोस्टर लगा दिए हैं। तो उधर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थकों ने भी उनके आवास के बाहर सीएम वाला पोस्टर लगाया है। 

सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच 'पोस्टर-वॉर'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में कर्नाटक के अगले सीएम के तौर पर सिद्धारमैय्या को दिखाया गया है। तो वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थकों ने भी उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का "मुख्यमंत्री" घोषित करने की मांग की गई है। अब ऐसे में ये माना जा रहा है कि कर्नाटक के नएऐ सीएम को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सांकेतिक लड़ाई शुरू हो गई है।

आलाकमान सीएम पद पर करेगा फैसला 
बता दें कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस सिलसिले में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों की मानें तो खरगे सोनिया गांधी को विधायकों की राय बता सकते हैं। कांग्रेस में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं आज शाम 6 बजे बेंगलुरू के संगरीला होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि कांग्रेस आलाकमान तय करे सीएम कौन होगा। इसके बाद आलाकमान सीएम पद पर फैसला करेगा। 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि कौन होगा कर्नाटक का सीएम? कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था। ऐसे में पार्टी को कर्नाटक में मिली जीत के बाद सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है। दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक हलचल तेज है।  

ये भी पढ़ें-

करारी शिक्सत पर बोले कर्नाटक के पूर्व सीएम शेट्टार- पूरी BJP का टारगेट था मूझे हराना, खुद भी हार गए

इस कैंडिडेट ने पहली बार लड़ा चुनाव और सीधे पूर्व सीएम शेट्टार को हराया, जीत का मार्जिन भी बहुत बड़ा