A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज उत्तराखंड: BJP विधायक का बड़ा आरोप- पार्टी को हराने के लिए काम कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

उत्तराखंड: BJP विधायक का बड़ा आरोप- पार्टी को हराने के लिए काम कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कहा, 'उत्तराखंड बीजेपी चीफ मदन कौशिक ने पार्टी को हराने के लिए कई बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया।'

BJP MLA संजय गुप्ता- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER BJP MLA संजय गुप्ता

Highlights

  • हरिद्वार में सबसे ज्यादा 68.37 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई
  • राज्य की 70 सीटों पर 62.51 प्रतिशत वोटिंग हुई
  • 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी को 50 सीटों पर जीत हासिल हुई थी

उत्तराखंड में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। सोमवार को उत्तराखंड में वोटिंग हुई। हरिद्वार में सबसे ज्यादा 68.37 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। राज्य की 70 सीटों पर 62.51 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी को 50 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 10 सीटें ही मिली थीं। अब एक बार फिर कांग्रेस इन चुनावों में वापसी का प्रयास कर रही है। 

इस बार चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी भी नज़र आ रही है। इस बीच बीजेपी विधायक ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कहा, 'उत्तराखंड बीजेपी चीफ मदन कौशिक ने पार्टी को हराने के लिए कई बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया। उन्होंने मेरे खिलाफ लड़ रहे बीएसपी कैंडिडेट का समर्थन किया। वह गद्दार हैं। मैं बीजेपी हाईकमान से गुजारिश करता हूं कि उन्हें पार्टी से निकाल दें।'

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हरिद्वार में 68.37 फीसदी और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 50.65 फीसदी मतदान हुआ। वहीं बागेश्वर में 57.83 फीसदी, चमोली में 59.28 फीसदी, चंपावत में 56.97 फीसदी, देहरादून में 52.93 फीसदी, नैनीताल में 63.12 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 51.93 फीसदी, पिथौरागढ़ में 57.49 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 60.36 फीसदी, टिहरी गढ़वाल में 52.66 फीसदी, उधम सिंह नगर में 65.13 प्रतिशत और उत्तरकाशी जिले में 65.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है।

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 82,66,644 मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। गोवा में, 11,56,464 मतदाताओं ने इसकी 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया।