A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरोना की वजह से अटकी हैं 2,000 करोड़ की तेलुगू फिल्में, इंडस्ट्री से 70 हजार लोगों की नौकरी जाने का खतरा

कोरोना की वजह से अटकी हैं 2,000 करोड़ की तेलुगू फिल्में, इंडस्ट्री से 70 हजार लोगों की नौकरी जाने का खतरा

सुपरस्टार चिरंजीवी की 'आचार्य' एक और बड़े बैनर की फिल्म है जो लॉकडाउन के कारण अटक गई है। बालकृष्ण, अल्लू अर्जुन, वैंकटेश और रवि तेजा जैसे प्रमुख सितारों की फिल्में भी खिसक गई हैं। इनमें से ज्यादातर 30-40 करोड़ रुपये की फिल्में हैं। नेनी और विजय देवरकोंडा की फिल्में रिलीज के लिए तैयार थीं। राम पोथिनेनी-स्टारर 'रेड' भी अप्रैल में रिलीज होने वाली थी

<p>कोरोना की वजह से अटकी...- India TV Hindi Image Source : FILE कोरोना की वजह से अटकी हैं 2,000 करोड़ की तेलुगू फिल्में,

हैदराबाद: कोरोना वायरस महामारी ने बॉलीवुड के बाद भारत में दूसरी सबसे बड़ी तेलुगू फिल्म उद्योग को प्रभावित किया है। तेलुगू फिल्म उद्योग की करीब 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की फिल्में या तो रिलीज होने के लिए तैयार हैं या उसका प्रोडक्शन एक महीने से अधिक समय से अटका हुआ है। महामारी के जल्द खत्म होने की कोई संभावना नहीं नजर आने के कारण उद्योग न सिर्फ बड़े पैमाने पर घाटे में चल रहा है, बल्कि इसके प्रोडक्शन, वितरण और एक्जीबिशन विभागों के 70,000 से अधिक लोगों की नौकरियां जाने का डर भी है। जाने-माने निर्माता दग्गुबाती सुरेश के अनुसार, रिलीज के लिए 15 फिल्में तैयार हैं, वहीं अन्य 70 फिल्में प्रोडक्शन के विभिन्न चरणों में अटकी पड़ी हैं।

सुरेश ने आईएएनएस से कहा, "400 करोड़ से भी अधिक आरआरआर जैसी फिल्मों के साथ 100 करोड़ की कई फिल्में प्रोडक्शन की बकेट में और 20-30 करोड़ की कई फिल्में अटकी पड़ी हैं। इनके अलावा कई फिल्में 3-5 करोड़ की भी हैं। काफी पैसा अटका पड़ा है। शायद करीब 2,000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उत्पादन अटका पड़ा है।"

बड़े बैनर की फिल्मों में एस.एस. राजामौली की 'आरआरआर' शामिल है। इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सुपरस्टार चिरंजीवी की 'आचार्य' एक और बड़े बैनर की फिल्म है जो लॉकडाउन के कारण अटक गई है। बालकृष्ण, अल्लू अर्जुन, वैंकटेश और रवि तेजा जैसे प्रमुख सितारों की फिल्में तय समय से पीछे चली गईं हैं। इनमें से ज्यादातर 30-40 करोड़ रुपये की फिल्में हैं।

नेनी और विजय देवरकोंडा की फिल्में रिलीज के लिए तैयार थीं। राम पोथिनेनी-स्टारर 'रेड' भी अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। सुरेश ने आगे कहा, "यह सिर्फ निर्माणाधीन फिल्में नहीं हैं, बल्कि मेरे सभी तीन स्टूडियो और 250-300 स्क्रीन सभी बंद हैं। नुकसान बहुत बड़ा है।" उन्होंने कहा कि 1,800 सिनेमा थिएटर लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Latest Bollywood News