A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Birthday: बॉलीवुड को पॉप और डिस्को से रूबरू कराने वाले बप्पी लहरी हुए 67 साल के, जानिए उनके बारे में दिलचस्प बातें

Birthday: बॉलीवुड को पॉप और डिस्को से रूबरू कराने वाले बप्पी लहरी हुए 67 साल के, जानिए उनके बारे में दिलचस्प बातें

बप्पी लहरी संगीत घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता अपरेश लहरी फेमस बंगाली सिंगर थे और उनकी मां बांसरी लहरी संगीतकार थीं।

Bappi Lahiri Birthday- India TV Hindi बप्पी लहरी अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं

Bappi Lahiri Birthday: 'आई एम ए डिस्को डांसर', 'जूबी जूबी', 'यार बिना चैन कहां रे' और 'याद आ रहा है तेरा प्यार' समेत कई पॉप और डिस्को वाले गानों से रूबरू कराने वाले सिंगर बप्पी लहरी 27 नवंबर को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा में 'बप्पी दा' के नाम से फेमस बप्पी लहरी ने महज तीन साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था और तभी से उन्होंने संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। हमेशा सोने की ज्वैलरी से लदे रहने वाले बप्पी के जन्मदिन पर उनके हिट गानों के साथ आइये जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से...

बप्पी लहरी संगीत घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता अपरेश लहरी फेमस बंगाली सिंगर थे और उनकी मां बांसरी लहरी संगीतकार थीं। बप्पी ने अपने माता-पिता से संगीत सीखा और पहली बार बंगाली फिल्म में गाना गाया था। 

हरिवंश राय बच्चन बर्थ एनिवर्सिरी: देखें पिता संग अमिताभ बच्चन की अनदेखी तस्वीरें

कोलकाता में जन्में बप्पी लहरी 19 साल की उम्र में मुंबई चले गए और 1973 में हिंदी सिनेमा में उन्हें पहली बार 'नन्हा शिकारी' में संगीत देने का मौका मिला।

किशोर कुमार, बप्पी लहरी के रिश्तेदार थे। यही वजह थी कि साल 1975 में उन्होंने मोहम्मद रफी और किशोर कुमार संग गाना गाया और तब उन्हें पहचान मिली।

बप्पी लहरी को साल 1996 में किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन ने मुंबई में आयोजित अपने पहले शो में इनवाइट किया था। बप्पी लहरी एकलौते संगीतकार थे, जिन्हें माइकल जैक्सन ने बुलाया था। 

सलमान खान ने 'दबंग 3' की एक्ट्रेस सई मांजरेकर के साथ शेयर की खूबसूरत सेल्फी

 

बप्पी लहरी फेमस सिंगर होने के साथ-साथ म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं। 80 के दशक के उनके हिट सॉन्ग आज भी लोगों की जुबां पर कायम हैं। 

Latest Bollywood News

Related Video