नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और सुर्खियों में लेबनान मूल की अमेरिकी पॉर्न स्टार मिया खलीफा छाई हुई है, वजह सलमान खान के शो बिग बॉस 9 में उनकी एंट्री। हालांकि अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई थी कि वो वाकई में घर में प्रवेश करेंगी की नहीं। लेकन अब खुद मिया खलीफा ने इस पर अपनी सफाई दी है और इससे शायद कल लोग निराश भी होंगे।
मिया खलीफा ने साफ कहा कि 'बिग बॉस' में उनकी कोई रुचि नहीं है। उन्होंने इस विवादास्पद शो के नौवें संस्करण में शामिल होने संबंधी अटकलों को सीधे तौर पर खारिज किया है। अटकलें थीं कि कलर्स चैनल पर सलमान खान की मेजबानी में प्रसारित होने वाले 'बिग बॉस' के नौवें संस्करण में शामिल होने के लिए मिया से संपर्क किया गया है और वह इसमें शामिल हो सकती हैं।
मिया ने हालांकि मंगलवार को ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए ट्विटर पर लिखा, "साफ कर दूं कि मैं भारत नहीं जा रही। इसलिए जिस किसी ने भी कहा है कि मैंने 'बिग बॉस' में प्रतिभागिता को लेकर रुचि दिखाई है, उसे निकाल देना चाहिए।"
उल्लेखनीय है कि इस शो में हिस्सा लेने के लिए कई चर्चित हस्तियों के नाम इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी नाम की पुष्टि नहीं हुई है।
मिया के शो में आने की चर्चाओं के बीच उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था जिससे वो काफी नाराज भी नजर आ रही था जिसके चलते उन्होंने ट्विटर पर इंस्टाग्राम अकांउट वापस करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के शो में ये होंगे संभावित 10 कंटेस्टेंट्स
बहरहाल अब जब वो शो पर नहीं आ रही है तो दर्शक शायद ही उनकी गतिविधियों में रुचि लेंगे। अगली स्लाइड में देखें मिया की तस्वीर-
Latest Bollywood News