बॉलीवुड फटाफट: पढ़िए, मनोरंजन और सिनेमा जगत की टॉप 5 खबरें
पढ़िए, बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की टॉप 5 खबरें

India TV Entertainment Desk Published : Jun 29, 2017 07:38 pm IST Updated : Jun 29, 2017 08:16 pm IST
- अभिनेता सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट ने आखिरकार आज 100 करोड़ की कमाई कर ली। फिल्म ने 6 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया है। जो सलमान की फिल्मों के लिहाज से काफी कम है। इससे पहले निर्देशक कबीर खान के साथ ही आई सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने 100 करोड़ का आंकड़ा तीन दिन में पार कर लिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
- एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेत्री तबु ने कहा कि वो अभिनेता अजय देवगन की वजह से आज भी सिंगल हैं। अभिनेत्री का कहना था कि अजय उनके पड़ोस में रहा करते थे, दोनों में गहरी दोस्ती थी। तबु ने आगे बताया कि कोई भी लड़का आस-पास आता या मुझसे मिलना चाहता तो अजय और मेरे कजिन समीर आर्या उस लड़के को डरा-धमका कर भगा देते थे। इस वजह से मैं आज भी सिंगल हूं। यहां पढ़ें पूरी खबर
- अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कटरीना कैफ की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर में रणबीर एक स्कूल के स्टूडेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अपने पिता की खोज में निकलता है। अनुराग बासू के निर्देश में बनी इस फिल्म में कटरीना फिल्म में एक जर्नलिस्ट के किरदार में हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
- कपिल शर्मा के शो की गिरती टीआरपी को संभालने के लिए कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का साथ छोड़कर भारती सिंह अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबचिया के साथ शामिल हुईं। लेकिन भारती को शो में अपनी एंट्री पसंद नहीं आई और शूटिंग बीच में ही छोड़कर वो चली गईं। यहां पढ़ें पूरी खबर
- अदनान सामी की डेब्यू फिल्म 'अफगान-इन सर्च ऑफ अ होम' का पहला लुक जारी हो गया है। फिल्म में वो एक संगीतकार के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक में अदनान पहचान में ही नहीं आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर