Holi Celebration: तैमूर अली खान, इनाया खेमू सहित इन स्टार किड्स ने ऐसे मनाई होली, देखें क्यूट तस्वीरें
Holi 2019: होली के इस त्योहार में हर कोई अपने-अपने अंदाज से रंग के साथ आनंद ले रहा है वहीं, बॉलीवुड स्टार किड्स भी जमकर मस्ती कर रहे है। जहां सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान की खोली खेलते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं है। वहीं सोहा अली खान की बेटी इनाया और अजय देवनगन के बेटे यश की तस्वीर सामने आईं है।
