A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दीपिका पादुकोण को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए मिला अवार्ड

दीपिका पादुकोण को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए मिला अवार्ड

मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 26वें एनुअल क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया।

Deepika padukone- India TV Hindi दीपिका पादुकोण

मेंटल हेल्थ अवेयरनेस (मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता) के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 26वें एनुअल क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया। वह दावोस 2020 विजेताओं की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं। पुरस्कार पाकर सम्मान महसूस करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "इस बीमारी से 30 करोड़ से अधिक लोग पीड़ित हैं। डिप्रेशन (अवसाद) आज खराब स्वास्थ और दुनिया में मानसिक विकलांगता का कारण है। वैश्कि रूप से कई बीमारियों का कारण भी यही है।"

उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि अब पहले से कहीं अधिक, हमें आक्रामक तरीके से पता करने की जरूरत है कि एक अदृश्य और अनदेखी स्वास्थ्य और सामाजिक बोझ क्या है।"

अभिनेत्री ने कहा, "मैं इस साल क्रिस्टल अवार्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। तनाव, चिंता, अवसाद और मानसिक बीमारियों के अन्य रूपों का अनुभव कर रहे दुनियाभर के लाखों लोगों को मैं यह पुरस्कार समर्पित करना चाहती हूं।"

Latest Bollywood News