A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मशहूर प्लेबैक सिंगर कल्याणी मेनन का चेन्नई में निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

मशहूर प्लेबैक सिंगर कल्याणी मेनन का चेन्नई में निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

कल्याणी मेनन ने 1970 के दशक में शास्त्रीय गायिका के रूप में सिंगिंग में अपना करियर शुरू किया था। मलयालम में जाने-माने गायक के जे येसुदास के साथ मेनन के कई मशहूर गाने हैं।

 कल्याणी मेनन- India TV Hindi Image Source : TWITTER/SANTOSHSIVAN कल्याणी मेनन का चेन्नई में निधन

लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर कल्याणी मेनन का सोमवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में बुढ़ापे संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 80 वर्ष की थीं। 

सूत्रों ने बताया कि जाने माने सिनेमा निर्देशक और माइंडस्क्रीन फिल्म इंस्टीट्यूट के संस्थापक राजीव मेनन की मां कल्याणी में स्ट्रोक के लक्षण दिखाई दिए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 

अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर शहर के बेसेंट नगर में होगा। कल्याणी मेनन ने 1970 के दशक में शास्त्रीय गायिका के रूप में सिंगिंग में अपना करियर शुरू किया था। मलयालम में जाने-माने गायक के जे येसुदास के साथ मेनन के प्रसिद्ध गीतों में 1983 की फिल्म "मंगलम नेरुन्नु" की "ऋतुभेडा कल्पना चारुथा नलकिया" और वर्ष 1992 में रिलीज़ हुई मोहनलाल-अभिनीत "वियतनाम कॉलोनी" की "पवनारचेझुथुनु कोलांगलेनम" शामिल हैं। 

एर्नाकुलम में जन्मीं मेनन ने पांच साल की उम्र में वहां के प्रसिद्ध टीडीएम हॉल में आयोजित "नवरात्रि संगीत उत्सव" में गाना शुरू किया था। उन्होंने थोपिल भासी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म "अबाला" में गाकर प्ले बैक सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 

मलयालम के अलावा, उन्होंने शीर्ष संगीतकारों इलैयाराजा और ए आर रहमान के लिए कई तमिल फिल्मों में गाया है। उन्होंने 'नल्लाथोरु कुदुंबम' में इलैयाराजा के लिए गाना गाया, तो वहीं उन्होंने रहमान के साथ 2010 में 'विनई थांडी वरुवाया' सहित कई हिट गाने गाए। 

Latest Bollywood News