नई दिल्ली: पूरी दुनिया में रैनसमवायर साइबर अटैक का खौफ है। मशहूर फूड एप जोमैटो को हैक करके भी उसका डेटा चोरी किया जा चुका है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। लेकिन इस बीच आपके चहेते टीवी अभिनेता नकुल मेहता का बैंक अकाउंट भी हैक कर लिया गया है।जी हां, सीरियल 'इश्कबाज' और 'दिल बोले ओबरॉय' में शिवाय सिंह ओबरॉय के किरदार से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता नकुल मेहता का बैंक अकाउंट हैक कर लिया गया है। अकाउंट हैक करने के साथ ही हैकर्स ने पैसे भी उड़ा लिए हैं। नकुल ने डीएन नगर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।अभिनेता ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट भी किया है।नकुल ने साल 2012 में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जानकरी परेख से शादी की थी, जानकी सिंगर हैं।