A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'परमाणु- द स्टोरी आफ पोखरण': भारत के नक्शे के बीच दिखी जॉन अब्राहम की झलक

'परमाणु- द स्टोरी आफ पोखरण': भारत के नक्शे के बीच दिखी जॉन अब्राहम की झलक

जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखकरण' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उन्होंने गुरुवार को अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है। इस फिल्म के पोस्टर में भारत का नक्शा बना हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही इस नक्शे...

john- India TV Hindi john

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखकरण' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उन्होंने गुरुवार को अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है। इस फिल्म के पोस्टर में भारत का नक्शा बना हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही इस नक्शे में जॉन अब्राहम की भी झलक नजर आ रही है। जॉन ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, "अपने अब तक के सबसे कड़े इम्तिहान की पहली झलक आप तक पहुंचाने के लिए खुश हूं। 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखकरण' का फर्स्ट लुक।"

'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखकरण' में जॉन के अलावा डायना पेंटी और बोमन ईरानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 1998 में राजस्थान के पोखरण में 11 और 13 मई हुए सिलसिलेवार पांच परमाणु परीक्षणों पर आधारित है। इसी के बाद से ही पोखरण विश्व मानचित्र पर एक शक्तिस्थल के रूप में उभरतक सामने आया है।

इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड और राजस्थान की शानदार लोकेशन्स पर हुई है। यह फिल्म इस साल के अंत में 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जॉन को इससे पहले ‘फोर्स 2’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। Tubelight Quick Review: कमजोर पटकथा के बावजूद चमके सलमान खान

Latest Bollywood News