A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कबीर ने युद्ध के लिए राजनीति को ठहराया जिम्मेदार

कबीर ने युद्ध के लिए राजनीति को ठहराया जिम्मेदार

कबीर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्होंने भारत और चीन के बीच हुए युद्ध को पेश किया है। कबीर खान का कहना है कि...

kabir- India TV Hindi kabir

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार कबीर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्होंने भारत और चीन के बीच हुए युद्ध को पेश किया है। कबीर खान का कहना है कि युद्ध जैसी स्थितियां राजनीति की देन है क्योंकि अगर आमजन का आपस में सीधा संपर्क हो तो दुश्मनी संभव ही नहीं है। जब फिल्मकार से इस बारे में पूछा गया कि क्या ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में अपनी सकारात्मक कहानी के जरिए लोगों को अच्छा संदेश देने में मदद करती है तो उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से।“

सोमवार की रात संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया युद्ध और हमारी अन्य ज्यादातर समस्याएं राजनीति द्वारा खड़ी की गई हैं। यदि लोगों के बीच सीधा संवाद हो और राजनीति बीच में ना आये तो ये समस्याएं कभी पैदा ही नहीं हो सकतीं। ये सब कुछ हमने बजरंगी भाईजान में भी दिखाया है और अब एक बार फिर हम ट्यूबलाईट में भी दिखाने जा रहे है। जहां भी आमजन का आपस में सीधा संपर्क और संवाद हो, वहां ये समस्याएं कभी नहीं हो सकती।

सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत ये फिल्म 23 जून को रिलीज हो रही है। इसकी कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने को लेकर अभी भी अनिश्चिता बनी हुई है, लेकिन सलमान खान फिल्मस के सीओओ अमर बुटाला ने कहा कि वे इसको लेकर अभी भी आशान्वित है। उन्होंने बताया, “हम पाकिस्तान में फिल्म के रिलीज होने को लेकर आशान्वित है। इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है। ईद पर कितनी फिल्में रिलीज की जाएंगी इसके लेकर उनके अपने कानून और सीमाएं है। हम आशा करते है कि जल्दी ही इसके बारे में पर्याप्त जानकारी मिल जाएगी।“

Latest Bollywood News