A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'पद्मावती' पर करणी सेना ने फिर दिया बड़ा बयान, ऐसा हुआ तो किया जाएगा फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध

'पद्मावती' पर करणी सेना ने फिर दिया बड़ा बयान, ऐसा हुआ तो किया जाएगा फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' पिछले काफी वक्त से विवादों में बनी हुई है। अब इस फिल्म को लेकर एक बार फिर से राजपूत समुदाय के एक संगठन श्री राजपूत करणी सेना का बड़ा बयान आ गया है। करणी सेना के संरक्षक और संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी ने...

deepika padukone- India TV Hindi deepika padukone

जयपुर: बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' पिछले काफी वक्त से विवादों में बनी हुई है। अब इस फिल्म को लेकर एक बार फिर से राजपूत समुदाय के एक संगठन श्री राजपूत करणी सेना का बड़ा बयान आ गया है। उन्होंने कहा कि अगर भंसाली की 'पद्मावती' में तथ्यों को 'विकृत' किया जाता है, तो वह इस फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करेगी। श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक और संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा, "लगभग 20 दिन पहले भंसाली की टीम से किसी ने फोन किया था और हमें फिल्म देखने के लिए कहा था। लेकिन, हमने उन्हें फिल्म को इतिहासकारों और बुद्धिजीवियों को दिखाने के लिए कहा। उसके बाद से हमारी उनसे बात नहीं हुई।"

बता दें कि हाल ही में फिल्म का पहला लुक जारी किया गया है कि और इसी के बाद उन्होंने इस तरह का बयान दिया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी या चित्तौड़ की पद्मावती का किरदार निभा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि जनवरी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली की 'पद्मवती' की टीम के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया था, उपकरणों को तोड़ दिया था और फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया था। उन्होंने दावा किया था कि निमार्ता फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत रहे हैं।

काल्वी ने कहा, "हम किसी भी कीमत पर फिल्म में विकृत तथ्यों को दिखाए जाने की अनुमति नहीं देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म भारत के आधे हिस्से में प्रदर्शित ना हो सके।" करणी सेना ने दावा किया कि किसी भी किताब में यह नहीं लिखा की 13वीं-14वीं सदी में दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश के एक शक्तिशाली शासक अलाउद्दीन खिलजी को पद्मावती से प्यार हुआ था या वह उनका प्रेमी था। करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने कहा, "वे ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करके पद्मावती को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह स्वीकार्य नहीं है।"

Latest Bollywood News