A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड गुलाबो सिताबो: अमिताभ बच्चन का चैलेंज स्वीकार कर वीडियो बनाने जा रहे थे कार्तिक आर्यन, लेकिन मां ने कर दिया ट्रोल

गुलाबो सिताबो: अमिताभ बच्चन का चैलेंज स्वीकार कर वीडियो बनाने जा रहे थे कार्तिक आर्यन, लेकिन मां ने कर दिया ट्रोल

कार्तिक आर्यन ने गुलाबो सिताबो का चैलेंज स्वीकार करते हुए वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन उनकी मां ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया फनी वीडियो- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @KARTIKAARYAN कार्तिक आर्यन ने शेयर किया फनी वीडियो

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इस मूवी को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे पहले बिग बी ने कई बॉलीवुड हस्तियों को एक चैलेंज दिया था, जिसमें बिना जुबान के लड़खड़ाए “गुलाबो की खटर-पटर से तितर-बितर सिताबो
सिताबो के अगर-मगर से उथल-पुथल गुलाबो” बोलना था। उन्होंने कार्तिक आर्यन को भी टैग किया। जब कार्तिक इसे स्वीकार करते हुए वीडियो बनाने लगे तो उनकी मां और बहन ने उनका जमकर मजाक उड़ाया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में कार्तिक अमिताभ बच्चन के चैलेंज को स्वीकार करते हुए जैसे ही टंग ट्विस्टर बोलना शुरू करते हैं, वैसे ही पीछे से उनकी मां की आवाज आती है, 'क्या कर रहा है.. सुबह से इंटरनेट इससे भरा पड़ा है।' इस पर कार्तिक बताते हैं कि अमिताभ बच्चन सर ने मुझे टैग किया है इस चैलेंज के लिए तो मां बोलती हैं- 'अमिताभ बच्चन जी तुझे टैग करेंगे.. उनके इतने बुरे दिन आ गए हैं।' 

इसके बाद पीछे से उनकी बहन आती है, कार्तिक उनसे कहते हैं कि मम्मी को बताओ कि अमिताभ बच्चन सर ने मुझे टैग किया है। इस पर वो हंसने लगती हैं और कहती हैं- 'तुझे सदमा लग गया है। मुझे फोन दे मेरा, लूडो खेलना है। वो करण जौहर कर रहे होंगे, कार्तिक आर्यन हो गया होगा गलती से।' इस पर पीछे से कार्तिक बोलते हैं कि गुलाबो सिताबो रिलीज हो रही है.. मुझे वीडियो बनाना है।'

इस फनी वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कार्तिक ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'वो कहते हैं कि परिवार आपका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम होता है।' इस वीडियो पर वरुण धवन और अर्जुन कपूर का भी कमेंट आया है। अर्जुन ने लिखा, 'मम्मी इस लॉकडाउन की स्टार हैं.. टॉप क्लास।'

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया। ऐसे में फिल्मों की रिलीज से लेकर शूटिंग तक रोक दी गई। इसके बाद डायरेक्टर शुजीत सरकार ने ऑनलाइन ही गुलाबो सिताबो को रिलीज करने का फैसला किया। 

Latest Bollywood News