Image Source : INSTAGRAM/KUMAR SANUKumar Sanu and Shaan
IANSPublished : Nov 03, 2020 07:18 pm ISTUpdated : Nov 03, 2020 07:20 pm IST
कुमार सानू आजकल अपने साथी गायक शान की तारीफ करते नहीं थक रहे, जिन्होंने उस वक्त उनकी भरपूर सेवा की, जब वह कोविड-19 महामारी से जूझ रहे थे। सानू अब वायरस से पूरी तरह से उबर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शान के प्रति अपना आभार जताते हुए एक नोट लिखा है।
वह लिखते हैं, "जब डॉन की हुई बाजीगर से मुलाकात। भारत छोड़ने से पहले मेरा छोटा भाई शान मुझसे मिलने आया था। जब आप किसी ऐसे निस्वार्थ इंसान से मिलते हैं, तो काफी अच्छा महसूस होता है। कोरोना में बीमार रहने के दौरान शान ने मेरी खूब सेवा की। उन्होंने मेरे डॉक्टर से बात की, मेरे ट्रीटमेंट का ख्याल रखा। भाई तुम्हें खूब सारा प्यार, ईश्वर तुम पर कृपा बनाए रखें। हमेशा मुस्कुराते रहो।"