A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जब हंस राज हंस का ये गाना सुन नाचने लगे थे ओम पुरी

जब हंस राज हंस का ये गाना सुन नाचने लगे थे ओम पुरी

ओम पुरी अपनी फिल्मों के जरिए तो हमेशा ही अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। लेकिन उनसे जुड़ी कई ऐसी यादें हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां भी कभी नहीं भुला पाएंगी। हाल ही में फिल्मकार गुरिंदर चड्ढ़ा ने भी ओम पुरी से जुड़ी एक ऐसी ही...

om puri- India TV Hindi om puri

मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत कलाकार ओम पुरी अपनी फिल्मों के जरिए तो हमेशा ही अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। लेकिन उनसे जुड़ी कई ऐसी यादें हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां भी कभी नहीं भुला पाएंगी। हाल ही में फिल्मकार गुरिंदर चड्ढ़ा ने भी ओम पुरी से जुड़ी एक ऐसी ही याद को शेयर किया है। दरअसल गुरिंदर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘पार्टशिन: 1947’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में ओम पुरी पंजाबी गायक हंसराज हंस द्वारा गाए गए गाने ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर नाचा करते थे।

इस सूफी गाने को अलग अलग गायकों ने अपने अपने अंदाज में कई तरह से पेश किया है। अब इस पीरियड ड्रामा फिल्म में भी इस गाने को भी शामिल किया गया है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी, ओम पुरी, मनीष दयाल और नीरज कबी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म भारत में 18 अगस्त को रिलीज होगी। ‘पार्टशिन 1947’ में पुरी ने हुमा के पिता का किरदार निभाया है। पुरी का इस साल जनवरी में निधन हो गया। स्टार होने के बावजूद श्रीदेवी को मजबूरी में झाड़ियों के पीछे करने पड़ते थे ये काम

गुरिंदर ने यहां फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, “इस दृश्य में ओम पुरी खाना खाने के बाद सोने जा रहे हैं लेकिन हंस राज हंस ने जैसे ही गाना गाना शुरू किया, वह नाचने लगे। मुझे उन्हें कहना पड़ा, आपको नाचने की जरूरत नहीं है। वह संगीत, संस्कृति और सेट पर होने का लुत्फ उठाते थे। मेरी पास उनकी यह याद है।“ बता दें कि गुरिंदर इससे पहले भाजी ऑन द बीच , बैंड इट लाइक बेकहम , ब्राइड एंड प्रीज्यूडिस जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं।

Latest Bollywood News