A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड प्रेम रतन धन पायो 6 days collection- 287 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड

प्रेम रतन धन पायो 6 days collection- 287 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड

नई दिल्ली: सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित और सलमान खान स्टारर फिल्म प्रेम रतन धन पायो का बॉक्स आफिस पर तूफान फिलहाल धीमा पड़ गया है, लेकिन फिर भी ये धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म

प्रेम रतन धन पायो ने...- India TV Hindi प्रेम रतन धन पायो ने वर्ल्डवाइड कमाए 287 करोड़ रुपए

नई दिल्ली: सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित और सलमान खान स्टारर फिल्म प्रेम रतन धन पायो का बॉक्स आफिस पर तूफान फिलहाल धीमा पड़ गया है, लेकिन फिर भी ये धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने मंगलवार तक दुनिया भर से 287.48 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें- सलमान खान 100 करोड़ क्लब के सुल्तान, आमिर-शाहरुख हैं काफी पीछे

फिल्म ने पहले 6 दिनों में भारत से 155.43 करोड़ की कमाई कर ली है। सलमान खान की फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताते हुए फिल्म समीक्षक और बॉक्स आफिस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट किया, " प्रेम रतन धन पायो गुरु- 40.35 करोड़, शुक्र- 31.05 करोड़, शनि- 30.07 करोड़, रवि- 28.30 करोड़, सोम-13.62 करोड़,  मंगल- 12.04 करोड़। कुल कमाई- 155.43 करोड़।"

कितनी हुई ग्रॉस कमाई-

भारत से फिल्म की ग्रॉस कमाई 228.48 करोड़ रुपए है वहीं तरण आदर्श द्वारा विदेश से फिल्म की ग्रॉस कमाई 59 करोड़ बताई गई है। कुल मुलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 287.48  करोड़ रूपए हो गया है।

प्रेम रतन धन पायो All time blockbusters की लिस्ट में नंबर तीन पर-

6 दिनों के कलेक्शल के मुकाबले आमिर खान की धूम 3 को सबसे आगे है। धूम 3 ने 6 दिन में 174.97 करोड़ कमाए थे। सलमान की ही बजरंगी भाईजान (दूसरे पायदान पर) ने 169.05 करोड़ का बिजनेस किया था। भारत में पीके ने छह दिनों में 154.84 करोड़ (चौथे पायदान पर) का बिजनेस किया था। सलमान की ही किक ने 148.66 करोड़ और शाहरुख खान की फिल्म हैपी न्यू ईयर ने 148.36 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।

छह दिनों में ऋतिक रोशन की क्रिश 3 ने 139.54 करोड़, शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस ने 137.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

नीचे देखिए आकड़ें-


अगली स्लाइड में जानिए सलमान ने अपनी ही कौन सी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा-

Latest Bollywood News