A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरोना वायरस से जंग के लिए शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा फंड इकट्ठा करने में डबल्यूएचओ की करेंगे मदद

कोरोना वायरस से जंग के लिए शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा फंड इकट्ठा करने में डबल्यूएचओ की करेंगे मदद

दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई सेलिब्रिटीज योगदान के लिए आगे आ रहे हैं।

shah rukh khan and priyanka chopra- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा

दुनियाभर में कोरोना वायरस फैल चुका है। इसकी वजह से हजारों लोगों की जान जा चुकी रहै। इस वायरस से बचने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान सभी से घर में रहने की अपील की जा रही है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज डोनेशन दे रहे हैं।  दुनियाभर के कलाकार एक इवेंट में परफार्म करके डब्ल्यूएचओ के माध्यम से फंड इकट्ठा करेंगे।

डब्ल्यूएचओ वन टूगेदर एट होम नाम का इवेंट करने जा रहा है। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जहां लेडी गागा, डेविड बैकहम, जॉन लैजेंड, एल्टन जॉन के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा परफार्म करेंगे। शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

इस इवेंट को  स्टीफन कोलबर्ट, जिमी किम्मेल और जिमी फॉलन होस्ट करेंगे। यह इवेंट 18 अप्रैल को ब्रॉडकास्ट होगा।

प्रियंका चोपड़ा महिलाओं की मदद के लिए आईं सामने, करेंगी 1 लाख डॉलर डोनेट

शाहरुख खान ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम फंड केयर के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है। उन्होंने अपने चार मंजिला ऑफिस की बिल्डिंग में क्वारंटाइन केंद्र बनाने की जगह दी है। इसमें बच्चों, बूढ़ों और महिलाओं का इलाज हो सकेगा।​

शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' के हिट डायलॉग का इस्तेमाल कर नागपुर पुलिस ने समझाया 'सोशल डिस्टेंसिंग'

प्रियंका चोपड़ा ने  पीएम-केयर्स फंड, यूनीसेफ, फिडिंग अमेरिका और गूंज सहित और भी कई संस्थाओं में अपना योगदान दिया है।

Latest Bollywood News