A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'सूरज नहीं देखा, फंगस लग गया', मर्डर केस में जेल में बंद एक्टर, जज को देखते ही बोला- 'मुझे जहर...'

'सूरज नहीं देखा, फंगस लग गया', मर्डर केस में जेल में बंद एक्टर, जज को देखते ही बोला- 'मुझे जहर...'

कन्नड़ एक्टर दर्शन इन दिनों रेणुकास्वामी मर्डर केस में जेल में बंद हैं। हाल ही में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 64वीं सिटी सिविल एवं सत्र न्यायालय के सामने पेश किया गया, जहां उन्होंने जज से जेल में जहर देने की गुहार लगाई।

darshan thoogudeepa shrinivas- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@DARSHANTHOOGUDEEPASHRINIVAS एक्टर दर्शन।

रेणुकास्वामी केस में जेल में बंद कन्नड़ एक्टर दर्शन के लिए अब जेल में दिन काटना मुश्किल होता जा रहा है। रेणुकास्वामी मर्डर केस में सलाखों के पीछे पहुंचे दर्शन को पिछली बार परप्पना अग्रहारा जेल में शाही सुविधाएं दी गई थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने परप्पना अग्रहारा जेल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। जिसके बाद जेल अधिकारियों ने दर्शन को कोई सुविधा नहीं दी। उन्हें जेल में किसी सामान्य विचाराधीन कैदी की तरह ही रखा जा रहा है। ऐसे में एक्टर अब जेल की जिंदगी से बुरी तरह परेशान हो चुके हैं और उन्होंने जज साहब के सामने जहर दिए जाने की गुहार लगाई है।

दर्शन को नहीं है बाहर निकलने की इजाजत

दर्शन के लिए अब जेल में रहना मुश्किल होता जा रहा है। उनका कहना है कि उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं है, जिसके चलते उन्होंने कई दिनों से सूरज की रोशनी नहीं देखी है। दर्शन के अनुसार, उन्हें परप्पना अग्रहारा में उन्हें चादर भी नहीं दी जा रही, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट का रुख किया है। दर्शन ना तो जेल का खाना खा पा रहे और ना ही उन्हें नींद आ रही है, जिसके चलते वह काफी परेशान हैं और उनका वजन भी कम हो गया है।

मुझे जहर दे दीजिए- दर्शन

जेल में सुविधाएं न मिलने से दर्शन बेहद परेशान हैं और उन्होंने जज के सामने जहर देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा- 'मेरे कपड़ों से बदबू आती है, फंगस लग गया है। मैं अब ऐसे नहीं जी सकता, प्लीज मुझे जहर दे दीजिए। मेरे लिए यहां जिंदगी सहनशक्ति से बाहर हो गई है। यहां गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुझे जहर देने का आदेश करवा दीजिए, किसी और को नहीं, सिर्फ मुझे।'

ऐसा नहीं किया जा सकता- जज

दर्शन की बात सुनकर जज कहते हैं कि ये चीजें नहीं की जा सकतीं। ऐसा नहीं हो सकता। इसी के साथ कोर्ट ने 19 सितंबर तक के लिए आरोप तय करने के मामले में सुनवाई स्थगित कर दी है। बता दें, दर्शन को सप्ताह में दो बार परिवार से मिलने की अनुमति दी गई है, इसके बाद भी उनके परिजन उनसे मिलने नहीं आ रहे। कभी-कभी एक्टर की पत्नी विजयलक्ष्मी आती हैं, लेकिन बेटा, मां, भाई में से कोई उनसे मिलने नहीं पहुंच रहा है।

रेणुकास्वामी मर्डर केस

दर्शन को चित्रदुर्ग निवासी रेणुकास्वामी की किडनैपिंग के बाद हत्या के आरोप में जून 2024 में गिरफ्तार किया गया था। मृतक रेणुकास्वामी, दर्शन थुगुदीपा का फैन था। जनवरी 2024 में दर्शन ने कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के साथ 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। दर्शन पहले से शादीशुदा थे, जिसके चलते उनका पवित्रा गौड़ा से रिश्ता विवादों में घिर गया। इससे दर्शन को अपना आइडल मानने वाला रेणुकास्वामी नाराज था और लगातार पवित्रा को मैसेज करके दर्शन से दूर रहने की धमकी देता था। पवित्रा ने इसकी शिकायत दर्शन से की, जिसके बाद दर्शन ने अपने साथियों की मदद से रेणुकास्वामी को एक गोडाउन में बुलाया, वहां उसे टॉर्चर करके उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपियों के कबूलनामे के अनुसार, मर्डर के बाद उनके कपड़े खून से सन गए थे, जिसे उन्होंने एक स्टोर से खरीदकर बदल लिया और कपड़े ठिकाने लगा दिए।

ये भी पढ़ें:

 

Latest Bollywood News