A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड साउथ के मशहूर अभिनेता का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, मोहनलाल संग कर चुके थे काम

साउथ के मशहूर अभिनेता का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, मोहनलाल संग कर चुके थे काम

विनयन द्वारा निर्देशित 'कल्याणा सौगंधिकम' में विलेन के तौर पर कमल रॉय के परफॉर्मेंस को काफी तारीफ मिली। वे 'युवाजनोत्सवम' में मोहनलाल के साथ काम कर चुके थे। कमल रॉय 'सयुज्यम', 'कोल्लीलक्कम', 'कल्याणसौगंधिकम' और 'शोभनम' जैसी कई फिल्मों के लिए भी जाने जाते थे।

Kamal Roy passes away at 54- India TV Hindi Image Source : FB/@VINAYANTG साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता का निधन

मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी और कल्पना के भाई-एक्टर कमल रॉय का निधन हो गया है। मशहूर कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखने वाले दिवंगत अभिनेता कमल मशहूर ड्रामा एक्टर चावरा वीपी नायर और विजयलक्ष्मी के बेटे थे। वह इस कपल के पांच बच्चों में से एक थे। उर्वशी और कल्पना के अलावा, उनके दूसरे दो भाई-बहन कलरंजिनी और प्रिंस (दिवंगत) भी एक्टर थे। उनके दादा सूरनाड कुंजन पिल्लई एक जाने-माने कोश लेखक, इतिहासकार, कवि और आलोचक थे। कमल रॉय ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया और चेन्नई में उन्होंने आखिरी सांस ली।

कमल रॉय की मौत का कारण

एक्टर कमल रॉय का हार्ट फेल होने से निधन हो गया है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, मौत के समय वह 54 साल के थे। कमल रॉय ने चेन्नई में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं थे, लेकिन उनका चेहरा और किरदार सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी जाना-पहचाना था। वह ज्यादातर नेगेटिव और गंभीर किरदारों में नजर आते थे। उन्हें खासकर विलेन के रोल में बहुत पसंद किया गया। डायरेक्टर विनय ने अपनी यादें शेयर करते हुए लिखा, 'एक्टर कमल रॉय का निधन हो गया है। संवेदनाएं। उन्होंने मेरी फिल्म कल्याण सौगंधिकम में दिलीप के विलेन का रोल किया था। कमल एक्ट्रेस उर्वशी, कल्पना और कलरंजिनी के भाई थे। मुझे याद है कि सुकुमारी चेची ने एक बार मुझे कमल के बारे में बताया था।'

फिल्मों में ही नहीं, टीवी पर भी दिखा जादू

हालांकि, उनका करियर अपनी बहनों जितना शानदार नहीं था, लेकिन कमल ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया और 'सयूज्यम' (1979), 'कोलीलाक्कम' (1981), 'मंजू' (1983), 'किंगिनी' (1992), 'कल्याण सौगंधिकम' (1996), 'वचलम' (1997), 'शोभनम' (1997) और 'द किंग मेकर लीडर' (2003) जैसी फिल्मों में खास रोल निभाए। वह मोहनलाल स्टारर 'युवजनोत्सवम' (1986) के पॉपुलर गाने 'इन्नुमेंटे कन्नुनीरल' में उनके साथ नजर आए थे। उन्होंने 'शारदा' जैसे टेलीविजन सीरियल में भी काम किया।

कमल रॉय को कैसे मिला विलेन का रोल

विनयन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कल्याणा सौगंधिकम' में विलेन के तौर पर कमल के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए, डायरेक्टर विनयन ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह लेजेंडरी एक्ट्रेस सुकुमारी थीं, जिन्होंने उस समय उन्हें कमल के बारे में बताया था, जिसके बाद उन्हें कल्याणा सौगंधिकम में कास्ट किया गया।

ये भी पढे़ं-

अफगानिस्तान में भी 'बॉर्डर 2' का दिखा क्रेज, राशिद खान के वायरल वीडियो पर वरुण धवन और अहान शेट्टी ने किया रिएक्ट

अक्षय कुमार ने बताया गुस्से में क्या करती हैं ट्विंकल खन्ना, सुन हंस पड़े रितेश देशमुख-जेनेलिया

Latest Bollywood News