A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इस स्टारकिड ने तारा सुतारिया संग खूब दिए थे इंटिमेट सीन्स, फिर भी महाफ्लॉप रहा था डेब्यू, अब 2026 में चमकेगी किस्मत?

इस स्टारकिड ने तारा सुतारिया संग खूब दिए थे इंटिमेट सीन्स, फिर भी महाफ्लॉप रहा था डेब्यू, अब 2026 में चमकेगी किस्मत?

अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 4 साल पहले 2021 में रिलीज हुई थी और इसमें तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आई थीं। फ्लॉप डेब्यू के बाद अहान के करियर की जिम्मेदारी बॉर्डर 2 पर टिकी है जो 23 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Ahan Shetty- India TV Hindi Image Source : IMAGE SOURCE-IMDB अहान शेट्टी

सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर-2 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है और 23 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। लेकिन इस फिल्म में एक ऐसा स्टारकिड भी है जो तारा सुतारिया संग डेब्यू कर चुका है और ये डेब्यू फिल्म सुपरफ्लॉप रही है। इतना ही नहीं तारा सुतारिया संग खूब इंटीमेट सीन भी दिए थे और साथ ही दमदार एक्शन भी था लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म फ्लॉप हो गई। अब इस स्टारकिड के करियर की चाल बॉर्डर 2 पर टिकी है। हम बात कर रहे हैं सुनील शेट्टी के लाडले बेटे अहान शेट्टी की। 

बॉर्डर 2 संवारेगी करियर?

अहान शेट्टी भी अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में जमीन तलाश रहे हैं। अहान ने 4 साल पहले आई फिल्म 'तड़प' में लीड हीरो के तौर पर डेब्यू किया था। इस फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया ने लीड रोल निभाया था और खूब इंटीमेट सीन्स भी दिए थे। डायरेक्टर मालिन लुथिरा और पार्थकुमार की ये फिल्म दमदार एक्शन से  भरी थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म का कोई खास बज नहीं बन पाया था और बिना किसी शोरगुल के ही सिनेमाघरों से उतर गई थी। साथ ही इस फिल्म में अहान शेट्टी का डेब्यू भी पिट गया था। 

अब बॉर्डर 2 संवारेगी करियर? 

अब अहान शेट्टी फिल्म बॉर्डर 2 में एक दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अहान ने एयरफोर्स के जवान का किरदार निभाया है। बीते दिनों रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और गाने में भी इसकी झलकियां देखने को मिली थी। अब अहान इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म अहान के करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है या नहीं। बॉर्डर 2 इसी महीने की 23 जनवरी को रिलीज हो रही है और फैन्स को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी सुमित अरोड़ा ने जेपी दत्ता और निधि दत्ता के साथ मिलकर लिखी है। 

ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर के जन्मदिन पर पत्नी ने लुटाया प्यार, शेयर किए क्यूट मोमेंट, फैन्स ने दी शुभकामनाएं

इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 'भाभी जी घर पर हैं', टीवी के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर मचेगा हंगामा?

Latest Bollywood News