पेरिस फैशन वीक 2025 में इस बार फिर एक खास पल देखने को मिला। बॉलीवुड की आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन एक लंबे अंतराल के बाद शानदार वापसी कर चुकी हैं। वह इस बार एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कॉस्मेटिक ब्रांड की एंबेसडर के रूप में रैंप पर नजर आईं। इस बीच नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज 'ब्रिजर्टन' से दुनियाभर में पहचान बना चुकीं ब्रिटिश अभिनेत्री सिमोन एशले के साथ ऐश्वर्या की एक बिहाइंड-द-सीन तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
लोगों को दिखी दोनों की दोस्ती
यह सेल्फी खुद सिमोन ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और यह तुरंत वायरल हो गई। इस तस्वीर में ऐश्वर्या और सिमोन दोनों ही क्लासिक ब्लैक आउटफिट्स में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। वे वैनिटी एरिया में शो की तैयारी करते हुए कैमरे के सामने मुस्कुराती हुईं पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों को एक साथ देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो
सिमोन संग वीडियो वायरल
वीडियो की शुरुआत में ऐश्वर्या राय मुस्कुराती, हाथों को घूमाती और क्यूट एक्सप्रेशन्स देती दिख रही हैं। उनके बालों में कर्लर लगे हुए हैं। आस-पास खड़े मेकअप आर्टिस्ट उन्हें देख रहे हैं। तभी पीछे से सिमोन आती हैं और ऐश्वर्या को गले लगाती हैं और उनसे बातें करती हैं। इस दौरान ऐश्वर्या भी उनके साथ तस्वीर लेती हैं, जिसके बाद सिमोन भी उनके साथ फोटो क्लिक करती हैं। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इंटरनेशनल रेड कार्पेट्स पर दिखती हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या सालों से इंटरनेशनल रेड कार्पेट्स और फैशन इवेंट्स की शान रही हैं, इस बार भी अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पेरिस पहुंची हैं। मां-बेटी की यह जोड़ी हर बार की तरह इस बार भी मीडिया और फैंस की पसंदीदा बनी हुई है। पेरिस फैशन वीक अब सिर्फ फैशन का नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, समावेशिता और सांस्कृतिक विविधता का जश्न भी बन चुका है और ऐश्वर्या की मौजूदगी इस मंच को और खास बना रही है।
फिल्मों से दूर, फैशन इवेंट में व्यस्त है ऐश्वर्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2' में दिखी थीं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंटरनेशनल इवेंट्स में उनकी मौजूदगी लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस साल की शुरुआत में भी ऐश्वर्या ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्होंने डिजाइनर गौरव गुप्ता का एक विशेष कस्टम गाउन पहना था।
ये भी पढ़ें: रैंप पर उतरीं ऐश्वर्या राय, एक नमस्ते से मोह लिए दिल, अदाओं पर मिटे फैंस, बोले- क्वीन का कोई तोड़ नहीं
ग्लैमरस डीवा बनीं ऐश्वर्या राय, आराध्या भी नहीं रहीं पीछे, हाई बूट्सू-लेदर जैकेट में दिखाया राइडर वाला स्वैग
Latest Bollywood News