A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ग्लैमरस डीवा बनीं ऐश्वर्या राय, आराध्या भी नहीं रहीं पीछे, हाई बूट्सू-लेदर जैकेट में दिखाया राइडर वाला स्वैग

ग्लैमरस डीवा बनीं ऐश्वर्या राय, आराध्या भी नहीं रहीं पीछे, हाई बूट्सू-लेदर जैकेट में दिखाया राइडर वाला स्वैग

पेरिस फैशन वीक का आगाज होने जा रहा है और उसमें स्टाइल और ग्लैमर का जलवा बिखेरते हुए ऐश्वर्या राय नजर आएंगी। इस खास मौके के लिए वो अपनी बेटी के साथ पेरिस पहुंच गई हैं। उन्हें स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट भी किया गया और अब दोनों का लुक तेजी से वायरल हो रहा है।

aaradhya aishwarya- India TV Hindi Image Source : AISHWARYARAI_ONLY आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय।

ऐश्वर्या राय एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनकी मैरिड लाइफ नहीं बल्कि उनकी ब्यूटी सुर्खियों में छाई हुई है। एक्ट्रेस अपने अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने के लिए पहुंत गई हैं। अब जल्द ही ऐश्वर्या राय ले डेफिले लोरियल पेरिस शो में रैंप वॉक करेंगी। उनका ग्लैमरस डीवा वाला अवतार देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। बीते साल भी ऐश्वर्या ने अपने ऑल रेड बलून स्टाइल सैटिन ड्रेस में लोगों का दिल जीत लिया था। फिलहाल अपनी स्टार परफॉर्मेंस से पहले ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। अब उनका लुक वायरल हो गया है और उनके साथ ही बेटी आराध्या के भी सुपरकूल लुक की चर्चा है। लोगों का कहना है कि स्टाइल के मामले में आराध्या भी अपनी मां से कम नहीं लग रही हैं।

कैसा है ऐश्वर्य़ा और आराध्या का लुक

सामने आए वीडियो में आराध्या और ऐश्वर्या एक बिल्डिंग से बाहर आती नजर आ रही हैं। इस दौराना ऐश्वर्या वे डेनिम ऑन डेनिम लुक कैरी किया है। उन्होंने लॉन्ग डेनिम जैकेट और बूटकट जीन्स कैरी की है। लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने रेड बोल्डल लिप्ट के साथ सॉफ्ट कर्ल हेर्स रखे हैं। वहीं उनकी बेटी आराध्या का लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है। आराध्या बच्चन ने इस ब्लैक ऑन ब्लैक लुक कैरी किया है। वो लॉन्ग बूट, ब्लैक जेगिंग और ब्लैक लेदर जैकेट पहने दिख रही हैं। इसके उन्होंने स्ट्रेट हेयर और ब्लैक बैग के साथ स्टाइल किया है। वो बिल्कुल किसी बाइक राइडर की तरह तैयार दिख रही है।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

सामने आए इस लुक को देखने के बाद लोगों का कहना है कि आराध्या का स्टाइल पूरी तरह बदल गया है, वो काफी स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट डीवा बन गई हैं। ठीक अपनी मां की तरह ही वो भी अपने लुक्स का ध्यान रख रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'आराध्या अब बड़ी हो रही हैं और उनका स्टाइलिश होना लाजमी है, आखिर वो मिस वर्ल्ड की बेटी हैं।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'आराध्या का स्वैग ठीक किसी बाइक राइडर जैसा है, उनका ये लुक कमाल का है।' एक नेटिजन ने लिखा, 'मम्मी का स्टाइल और आराध्या का स्वैग शानदार है।'

कई और वीडियो भी आए सामने

बता दें, ऐश्वर्या राय का एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो विदेशी डीवाज से मिलती दिखीं। वहीं एक अन्य वीडियो में वो रैंप पर प्रैक्टिस करती भी नजर आईं। उनके वॉक में हमेशा की तरह कॉन्फिडेंस दिखा। ऐश्वर्या राय अब जल्द ही जलवे बिखेरती नजर आएंगी। सालों से पेरिस फैशन वीक में उनका दबदबा कायम है।

ये भी पढ़ें: बदले-बदले अंदाज में दिखीं आराध्या बच्चन, दिखाया स्टाइलिश लुक, फैंस बोले- मम्मी ऐश्वर्या की तरह डीवा बनेगी

आराध्या का हाथ थामे जा रही थीं ऐश्वर्या राय, सामने रोने लगी लड़की, फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा, दिल हार गए फैंस

Latest Bollywood News