A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अक्षय खन्ना की पहली हीरोइन, बॉलीवुड छोड़ बनी चिरंजीवी की सुपरहिट एक्ट्रेस, करीना कपूर के 'बॉयफ्रेंड' से शादी कर हुई रफू चक्कर

अक्षय खन्ना की पहली हीरोइन, बॉलीवुड छोड़ बनी चिरंजीवी की सुपरहिट एक्ट्रेस, करीना कपूर के 'बॉयफ्रेंड' से शादी कर हुई रफू चक्कर

अक्षय खन्ना की पहली फिल्म 'हिमालय पुत्र' थी। उनकी तरह ही लीड एक्ट्रेस की भी ये डेब्यू फिल्म थी। दोनों की जोड़ी फिल्म में खूब जमी। अब अक्षय ने तो सालों बाद धांसू अंदाज में 'धुरंधर' से वापसी की है, लेकिन सवाल है कि उनकी पहली हीरोइन कहां हैं। जानें उनके बारे में-

akshaye khanna anjala zaveri- India TV Hindi Image Source : RANI HINDUSTANI/FB अक्षय खन्ना और अंजला जवेरी।

सफलता का रास्ता शायद ही कभी सीधा होता है। यह उतार–चढ़ावों से होकर गुजरता है और कई बार मंजिल तक पहुंचने में पूरी उम्र निकल जाती है। अक्षय खन्ना की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, टैलेंटेड, संजीदा और हमेशा थोड़ा अंडररेटेड रहे इस स्टार-किड को आखिरकार वह पहचान मिल रही है जिसके वे हकदार थे। 'छावा' और 'धुरंधर' में उनके शानदार अभिनय और उनके वायरल FA9LA हुक-स्टेप ने उन्हें दर्शकों के दिल में एक नए अंदाज में स्थापित कर दिया है। इंडस्ट्री ने उन्हें समझने में 28 साल लगाए, लेकिन देरी के बावजूद उन्होंने साबित कर दिया कि असली काबिलियत समय के इंतजार में भी नहीं खोती। आज बात सिर्फ अक्षय के बारे में नहीं। उस लड़की की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है, जिसने अक्षय खन्ना के साथ बॉलीवुड में कदम रखा।

अक्षय संग पहली फिल्म कर बनीं स्टार

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि अंजला जवेरी। एक खूबसूरत चेहरा, एक अलग सा चार्म और एक ऐसा सफर जो उम्मीदों से भरा शुरू हुआ, मगर एक अनपेक्षित मोड़ पर पूरी तरह बदल गया। इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ में एक गुजराती NRI परिवार में जन्मी अंजला को बॉलीवुड का टिकट काफी आसानी से मिल गया। ज्यादा संघर्ष नहीं, अधिक दरवाजे खटखटाने की जरूरत नहीं पड़ी। 'हिमालय पुत्र' से उन्हें लॉन्च कर दिया गया, वही फिल्म जिससे अक्षय ने भी शुरुआत की थी। दोनों को लॉन्च करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद विनोद खन्ना थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया, लेकिन अंजला अपनी मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस के कारण नोटिस की गईं।

यहां देखें पोस्ट

चिरंजीवी संग दी सुपरहिट

इसके बाद वे 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं, मगर हिंदी सिनेमा में उनकी किस्मत चमकी नहीं। लगातार फीके रिस्पॉन्स और सीमित भूमिकाओं ने उन्हें नए रास्तों की तलाश में धकेल दिया। तभी अंजला ने दक्षिण भारतीय सिनेमा की ओर रुख किया और यहीं से उनका असली सफर शुरू हुआ। चिरंजीवी जैसे दिग्गजों के साथ 'शंकर दादा M.B.B.S.' और 'समरसिम्हा रेड्डी' में उन्होंने ऐसा जादू दिखाया कि लोग उन्हें ‘लकी चार्म’ कहने लगे। दर्शक हो या समीक्षक सभी ने उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की। एक दशक से अधिक तक रीजनल फिल्मों में काम करने के बाद 2012 में अंजला ने अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली थी।

अब कहां हैं अंजला?

फिल्मों को छोड़ने के पीछे कारण था उनका असली जीवनसाथी एक्टर और मॉडल तरुण अरोड़ा, जिन्हें 'जब वी मेट' के अंशुमन के रोल के लिए जाना जाता है। दोनों की मुलाकात, प्यार और फिर शादी सब बहुत सादगी से हुआ। दोनों ने बच्चे न करने का फैसला किया और अब शांत, निजी जीवन जी रहे हैं। अंजला आजकल सार्वजनिक जीवन से दूर हैं, लेकिन कभी-कभार तरुण के इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आ जाती हैं, अब भी उतनी ही खूबसूरत, उतनी ही गरिमामयी हैं।

ये भी पढ़ें: अब कोई भी बिना अनुमति के नहीं कर पाएगा सलमान खान की तस्वीरों का इस्तेमाल, दिल्ली हाई जारी करेगा स्टे ऑर्डर

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बारे में आराध्या बच्चन को पता है?

Latest Bollywood News