A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'उसकी हालत गंभीर...' अक्षय कुमार के काफिले से टकराई ऑटो का ड्राइवर अस्पताल में भर्ती, भाई ने लगाई मदद की गुहार

'उसकी हालत गंभीर...' अक्षय कुमार के काफिले से टकराई ऑटो का ड्राइवर अस्पताल में भर्ती, भाई ने लगाई मदद की गुहार

सोमवार रात अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार एक ऑटो से टकरा गई, जिसमें ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो चालक भी घायल हो गया। इस हादसे के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

akshay kumar- India TV Hindi Image Source : PTI ऑटो ड्राइवर के भाई ने मांगी मदद

अक्षय कुमार सोमवार को ही पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाकर मुंबई लौटे थे। इसी बीच अभिनेता से संबंधिनत एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। सामवार रात 9 बजे के करीब अक्षय कुमार के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। घटना उस दौरान हुई जब अक्षय और ट्विंकल एयरपोर्ट से घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अभिनेता अपने काफिले के साथ जा रहे थे, तभी उनकी सिक्योरिटी कार एक ऑटो से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस एक मर्सिडीज ने अक्षय की एस्कॉर्ट कार को टक्कर मार दी, जिससे एस्कॉर्ट कार सामने एक रिक्शे से टकरा गई। हादसे में रिक्शे के परखच्चे उड़ गए और ऑटो ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं और एक अन्य घायल शख्स भी हादसे में घायल हुआ है। अब इस मामले पर ऑटो चालक के भाई का भी बयान सामने आया है, जिसने अपने घायल भाई के लिए मदद की गुहार लगाई है।

रिक्शा चालक के भाई ने मांगी मदद

ANI से बात करते हुए ऑटो चालक के भाई मोहम्मद समीर ने कहा- 'यह घटना रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच हुई। आगे मेरे भाई का रिक्शा था, तभी अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज उसके पीछे आ रही थीं। मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मारी, जिसके चलते इनोवा रिक्शा से टकरा गई। नतीजतन, मेरा भाई और एक अन्य यात्री रिक्शा के नीचे दब गए। पूरा रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और मेरे भाई की हालत बेहद गंभीर है। हमारी बस यही गुजारिश है कि मेरे भाई का उचित इलाज हो और रिक्शा को हुए नुकसान की भरपाई की जाए। हमें इसके अलावा और कुछ नहीं चाहिए। हम बहुत गरीब लोग हैं, इतना हम लोग नहीं कर पाएंगे, हालत ज्यादा सीरियस है। हमारे भाई का इलाज हो जाए, बस हमें और कुछ नहीं चाहिए।'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर दुर्घटनास्थल से वीडियो ऑनलाइन सामने आए, जिनमें स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी दुर्घटनाग्रस्त रिक्शे से एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जुहू पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

भयावह था हादसा

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज से पता चलता है कि ये हादसा कितना भयावह था। हादसे में रिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है। विजु्अल्स में अक्षय कुमार के काफिले की एक गाड़ी पलटी हुई नजर आ रही है, जबकि ऑटो पुरी तरह से चौपट है। हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते आस-पास भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar 2: रणवीर सिंह की फिल्म का नाम तय, धमाकेदार टाइटल के साथ आएगा पहला टीजर, सेंसर की लगी मुहर
Border 2 Box Office Prediction: बवंडर लेकर आ रही 'बॉर्डर 2', पहले दिन ही सनी देओल के बॉक्स ऑफिस रॉकेट से हिलेगा 'धुरंधर' का ताज

Latest Bollywood News