शादी को हुए 25 साल, अक्षय कुमार ने शेयर किया मजेदार वीडियो, रंबा हो पर नाचती दिखी ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को सालगिरह की बधाई दी है। अपनी पत्नी का डांस करते हुए वीडियो शेयर कर प्यार लुटाया है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेमिका का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है और अपनी पत्नी पर प्यार लुटाया है। वीडियो में ट्विंकल उषा उथुप के मशहूर गाने 'रंबा हो' पर खुशी से नाचती नजर आ रही हैं, मानो उस पल में खोई हुई हों, और अक्षय प्यार से उन्हें कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं। वीडियो के साथ अक्षय ने एक दिल छू लेने वाला और मजेदार संदेश भी लिखा, जो तुरंत ही फैंस को पसंद आ गया। अक्षय ने लिखा, 'जब 2001 में इसी दिन हमारी शादी हुई थी, तब उसकी मां ने कहा था बेटा, अजीबोगरीब स्थितियों में भी हंसने के लिए तैयार हो जाना, क्योंकि वो बिल्कुल ऐसा ही करेगी। 25 साल हो गए और मुझे पता है कि मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती। उसकी बेटी तो सीधी चलना भी नहीं जानती, वो तो जिंदगी में नाचते-नाचते जीना पसंद करती है। पहले दिन से लेकर पच्चीसवें साल तक मेरी उस प्यारी को सलाम, जो मुझे हंसाती रहती है, सोचने पर मजबूर करती है और कभी-कभी थोड़ा परेशान भी कर देती है। हमारी सालगिरह मुबारक हो टीना। 25 साल की दीवानगी जिसे हम दोनों प्यार करते हैं।'
फैन्स ने भी दी बधाई
पोस्ट शेयर होते ही फैंस और दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में आकर कपल को बधाई दी। सोनम बाजवा, टिस्का चोपड़ा और दृष्टि धामी समेत कई लोगों ने अक्षय और ट्विंकल को शुभकामनाएं भेजीं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात 1990 के दशक के एंड में फिल्मों में काम करते हुए हुई थी और धीरे-धीरे उनके बीच एक मजबूत रिश्ता बन गया। लाइमलाइट से दूर उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ। दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी की। शादी के बाद, ट्विंकल ने अभिनय से दूरी बनाकर एक सफल लेखिका और इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपना करियर बनाया। वह अक्सर अपने वैवाहिक जीवन की सफलता का श्रेय हास्यबोध को देती हैं। कपल के दो बच्चे हैं - बेटा आरव, जिसका जन्म 2002 में हुआ, और बेटी नितारा, जिसका जन्म 2012 में हुआ।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने काटी कन्नी, अब 'डॉन 3' में शाहरुख खान की होगी वापसी? मेकर्स के सामने रखी एक शर्तः रिपोर्ट्स