A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर परिवार के साथ दिखे अक्षय कुमार, बेटी के साथ पार्क में बिताया समय, ट्विंकल भी आईं नजर

भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर परिवार के साथ दिखे अक्षय कुमार, बेटी के साथ पार्क में बिताया समय, ट्विंकल भी आईं नजर

अक्षय कुमार ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर परिवार के साथ एंजॉय किया है। अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इन तस्वीरों को शेयर किया। जिसमें अक्षय कुमार अपनी बेटी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।

Akshay Kumar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे मेहनती और खूब काम करने वाले स्टार्स में से एक हैं। हर साल लगभग आधा दर्जन फिल्में देने वाले अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ भी खूब समय बिताते हैं। इस भागदौड़ भरी जिंदगी से समय निकालकर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने परिवार के साथ समय बिताया है। अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इसकी झलकियां दिखाई हैं। ट्विंकल ने पार्क से अक्षय कुमार और अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अक्षय कुमार अपनी बेटी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में, अक्षय हरे-भरे बगीचे में अपने परिवार के पालतू जानवर के साथ घुलते-मिलते नजर आ रहे है। आरामदायक शर्ट और पजामा पहने ट्विंकल जमीन पर बैठी थीं और अपनी मां के साथ दिल खोलकर बातें कर रही थीं। सनसेट की खूबसूरत सीनरी भी इन तस्वीरों में देखने को मिली हैं। 

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की तस्वीरें

ट्विंकल ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, 'एक छोटा सा जमीन का टुकड़ा और कुछ लोग जिन्हें मैं अपना कह सकती हूं। खुशी अपने सबसे सरल रूप में। आपको सबसे ज्यादा खुशी किस चीज से मिलती है?' दिल को छू लेने वाली तस्वीरों पर फैन्स ने भी खूब प्यार लुटाया है। फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जिसमें ताहिरा ने लिखा, 'अनमोल।' एक और फैन ने व्यक्त किया, 'परिवार इस समय दुनिया के सभी कोनों में है, लेकिन हम बहुत जल्द वापस बेस पर आ जाएंगे। एक और फैन ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'भगवान आप सभी के परिवार को आशीर्वाद दें।' 

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में ली डिग्री

17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे ट्विंकल और अक्षय बेटे आरव और बेटी नितारा के पेरेंट्स हैं। लंदन विश्वविद्यालय के गोल्डस्मिथ में फिक्शन राइटिंग में मास्टर करने वाली ट्विंकल ने हाल ही में 2022 में अपनी डिग्री पूरी की है। इस बीच अक्षय कुमार को आखिरी बार स्काई फोर्स में देखा गया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब वह अपनी अगली बड़ी रिलीज़ केसरी चैप्टर 2 के लिए कमर कस रहे हैं। 2019 की फिल्म के सीक्वल में अक्षय एक वकील की भूमिका निभाएंगे, जो ब्रिटिश शासन के दौरान न्याय के लिए लड़ता है। फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News