A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 90 के दशक की सबसे मंहगी फिल्म, जिसने डुबा दिया था एक्ट्रेस का करियर, भारत में रही फ्लॉप लेकिन रूस में पलटी किस्मत

90 के दशक की सबसे मंहगी फिल्म, जिसने डुबा दिया था एक्ट्रेस का करियर, भारत में रही फ्लॉप लेकिन रूस में पलटी किस्मत

90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म अजूबा सबसे मंहगे बजट की फिल्म रही थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि भारत में फ्लॉप होने के बाद भी ये फिल्म रूस में खूब चली थी।

Ajooba- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अजूबा

हम अक्सर देखते हैं कि छोटे बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हो जाती हैं। साथ ही निर्माताओं को इसके सीक्वल पर भारी खर्च करने के लिए भी मोटीवेट करती हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती हैं। गेम चेंजर, सिंघम अगेन, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, आदिपुरुष और जीरो जैसी फिल्में इसके बड़े उदाहरण हैं। इस लिस्ट में एक और बड़ी फ्लॉप फिल्म जुड़ी है, जो बड़े बजट में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपना असर दिखाने में नाकाम रही और 90 के दशक में निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा। ये फिल्म 90 के दशक की सबसे बड़े बजट की फिल्म रही थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद इसकी एक रूसी अभिनेत्री अरियाडना शेंगेलया ने इंडस्ट्री ही छोड़ दी थी। साथ ही ये फिल्म भारत में फ्लॉप होने के बाद भी रूस में खूब पसंद की गई थी। हम बात कर रहे हैं फिल्म अजूबा की। 

अमिताभ बच्चन ने निभाया था लीड रोल

अजूबा 1990 के दशक में रिलीज हुई थी। महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत इस सुपरहीरो फेंटेसी का निर्माण और निर्देशन शशि कपूर ने किया था और सोवियत फिल्म निर्माता गेनाडी वासिलीव ने इसका सह-निर्माण किया था। बिग बी के अलावा इस फिल्म में ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, सोनम, शम्मी कपूर, दारा सिंह, सईद जाफरी और अमरीश पुरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थे। 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी अजूबा 90 के दशक में भारत की सबसे महंगी फिल्म थी। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन से इस बोल्ड एक्शन ड्रामा के साथ वापसी की उम्मीद थी। हालांकि अप्रैल में ईद के आसपास रिलीज होने पर यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। 

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही फिल्म

बिग बी स्टारर इस फिल्म की दिशाहीन प्लॉट के लिए आलोचना की गई, लेकिन इसके विशेष दृश्य प्रभावों और संगीत के लिए इसकी सराहना की गई। सितारों से सजी कास्ट और भारी दृश्य प्रभावों के बावजूद फिल्म अपने नाटकीय प्रदर्शन के दौरान दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी। फिल्म ने भारत में केवल 3.50 करोड़ रुपये कमाए थे। इन्फ्लेशन एडजस्ट करने पर ये फिल्म प्रभास की आदिपुरुष से भी आगे निकल गई थी, जिसने 700 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के मुकाबले 393 करोड़ रुपये कमाए थे। 

रूस में सफल रही थी फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि अजूबा सोवियत संघ में सफल रही, जो भारतीय और सोवियत उद्योगों के बीच अंतिम सहयोग था। रूसी अभिनेत्री अरियाडना शेंगेलया ने अमिताभ बच्चन अभिनीत इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, लेकिन इसकी असफलता के बाद उन्होंने फिर कभी किसी भारतीय फिल्म में काम नहीं किया। हालांकि ये फिल्म टीवी पर खूब चली थी। 

Latest Bollywood News