बेटे सिकंदर ने पिता अनुपम खेर को मजाक में मारा थप्पड़? एक्टर ने लगा दी क्लास, बोले- 'ऐसा नहीं करते'
अनुपम खेर और सिकंदर खेर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है। वीडियो में सिकंदर अपने पिता के साथ कुछ इस तरह करते दिखे कि देखने वाले भी हैरान हो गए।

सिकंदर खेर ने अपने पिता अनुपम खेर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उनके गाल पर थप्पड़ मारते दिखाई दिए। बुधवार को इंस्टाग्राम पर सिकंदर ने एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि अनुपम का एक दांत निकाला गया है। इस बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने बताया कि दांत निकलवाने के बाद उनके गाल का एक हिस्सा सुन्न हो गया। अब अनुपम खेर और सिकंदर खेर का ये नया वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
सिकंदर खेर ने अनुपम खेर को थप्पड़ मारने की कोशिश
बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने यह भी बताया कि दांत निकलवाने के बाद उनके गाल का एक हिस्सा सुन्न हो गया था। सिकंदर ने एक ऐसे आदमी के बारे में एक लाइन बोली जो अपने पिता को हाथ के पिछले हिस्से से मारता है। जब उसने अनुपम को मारने की कोशिश करते हुए अपना हाथ उनके चेहरे के पास रखा तो उसने पूछा, 'क्या करने वाला है?'
सिकंदर ने अनुपम को दो बार मारा थप्पड़
जब उन्हें एहसास हुआ कि सिकंदर उन्हें मारने वाला है तो उन्होंने कहा, 'ज्यादा जोर से न लगा नहीं तो... उल्टे हाथ का मारूंगा, नाक पे तेरी और नाक तोड़ दूंगा।' क्लिप में सिकंदर ने अगली बार उनके गाल को छुआ, जिससे अनुपम हैरान रह गए और उन्होंने अपना चेहरा पकड़ लिया। सिकंदर ने कहा, 'क्या करोगे आप?' उसने उन्हें फिर से छूने की कोशिश की। इसी दौरान दिग्गज अभिनेता अनुपम ने दिवंगत दिलीप कुमार के साथ अपनी एक फिल्म का एक डायलॉग दोहराया।
अनुपम खेर और सिकंदर की पर्सनल बातचीत हुई वायरल
कुछ देर बाद, जब सिकंदर खेर ने फिर से उन्हें मारने की कोशिश की तो अनुपम ने अपना चेहरा दूसरी तरफ कर लिया और कहा, 'नहीं नहीं नहीं बेटा। नहीं मारते हैं' जब सिकंदर ने जिद की तो दिग्गज अभिनेता ने उसका हाथ पकड़ लिया और कहा, 'ऐसा नहीं करते। मत कर।' इसके बाद सिकंदर ने धीरे से अनुपम के गाल को प्यार से छुआ, जब सिकंदर ने कहा कि वह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेगा तो अनुपम ने कहा, 'तुम इसे पोस्ट नहीं करोगे। यह हमारे बीच की पर्सनल बात है।'
अनुपम खेर अब इस फिल्म में आएंगे नजर
अनुपम हाल ही में अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में दिखे थे, जिसमें डेब्यू करने वाली शुभांगी दत्त लीड रोल में थीं। अब 'खोसला का खोसला 2' में रणवीर शौरी, किरण जुनेजा, परवीन डबास, तारा शर्मा और रवि किशन के साथ दिखाई देंगे।
ये भी पढे़ं-
अक्षय कुमार ने बताया गुस्से में क्या करती हैं ट्विंकल खन्ना, सुन हंस पड़े रितेश देशमुख-जेनेलिया
साउथ के मशहूर अभिनेता का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, मोहनलाल संग कर चुके थे काम