A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल के लिए अनुष्का शर्मा ने छोड़ा IIFA अवॉर्ड्स? रंगीन फोटो शेयर करते ही पूछने लगे फैन्स

चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल के लिए अनुष्का शर्मा ने छोड़ा IIFA अवॉर्ड्स? रंगीन फोटो शेयर करते ही पूछने लगे फैन्स

अनुष्का शर्मा बीते रोज शुरू हुई IIFA Awards 2025 में नजर नहीं आईं तो फैन्स सवाल उठाने लगे। कुछ का मानना है कि अनुष्का ने चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए IIFA अवॉर्ड्स छोड़ दिया है।

Anushka Sharma- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अनुष्का शर्मा

आज रविवार का दिन खेल और फिल्मी दुनिया के लिए काफी खास है। आज शाम को जहां चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में न्यूजलैंड के खिलाफ खेला जाना है वहीं IIFA अवॉर्ड्स 2025 का भी दूसरा और फाइनल दिन है। फिल्मी सितारे IIFA अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने के लिए जयपुर में हैं और यहां ग्लैमर-फैशन की धूम मची है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा IIFA अवॉर्ड्स से गायब नजर आईं। वहीं जानकारी के मुताबिक आज अनुष्का शर्मा दुबई पहुंचकर भारतीय टीम और अपने पति विराट कोहली को मैच के दौरान चीयर करती नजर आने वाली हैं। 

IIFA से गायब दिखीं अनुष्का शर्मा

बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते रोज शनिवार को IIFA अवॉर्ड्स का पहला दिन रहा। यहां शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन और बॉबी देओल समेत तमाम फिल्मी सितारों ने ग्लैमर का जलवा दिखाया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्मी सितारों के बीच से एक नाम गायब रहा और वो हैं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा। भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस आईफा अवॉर्ड्स में नजर नहीं आईं। यहां अनुष्का शर्मा के गायब होने के बाद फैन्स सवाल उठाने लगे हैं। 

रंगीन तस्वीरों को देख फैन्स उठाने लगे सवाल

दरअसल IIFA अवॉर्ड्स ने गायब दिखीं अनुष्का शर्मा ने बीते रोज देर रात अपने इंस्टाग्राम पर कुछ रंगीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा का जॉली अंदाज देखने को मिला है। जहां हीरोइन्स आईफा अवॉर्ड्स की तस्वीरें शेयर कर रही हैं वहां अनुष्का शर्मा अपने घर से ही होली का फील देने वाली फोटो शेयर कर रही हैं। वहीं इन तस्वीरों को देख फैन्स ने भी अंदाजा लगाया और मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया वायरल पोस्ट में लिखा चैंपियन्स ट्रॉफी में शामिल होने के लिए अनुष्का ने आईफा अवॉर्ड्स छोड़ दिया है। 

चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में दिखेंगी अनुष्का शर्मा?

बता दें कि आज रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलेगी और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस फाइनल और अहम मुकाबले में भी कई फिल्मी सितारों के शामिल होने की खबर है। साथ ही बताया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा भी यहां स्टेडियम से अपनी टीम को चीयर करती नजर आएंगी। साथ ही विराट कोहली का भी हौसला बढ़ाएंगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बीते दिनों एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में ये बात सामने आई थी कि अनुष्का शर्मा फाइनल मुकाबला स्टेडियम के डगआउट से ही देखेंगी। 

Latest Bollywood News