A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कभी योगा टीचर थी ये बच्ची, किस्मत ने कराई फिल्मों में एंट्री, दो फिल्मों ने झटके 2400 करोड़, पहचाना?

कभी योगा टीचर थी ये बच्ची, किस्मत ने कराई फिल्मों में एंट्री, दो फिल्मों ने झटके 2400 करोड़, पहचाना?

यहां जिस अभिनेत्री के बचपन की तस्वीर आप देख रहे हैं, वह आज के समय की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक है और भारती सिनेमा की दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स का हिस्सा रही है। क्या आप फोटो में नजर आ रही इस बच्ची का नाम बता सकते हैं।

Anushka Shetty- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कौन है फोटो में नजर आ रही ये बच्ची?

किस्मत कब बदल जाए, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। खासतौर पर फिल्मी दुनिया में वो ताकत है, जो किसी को भी एक ही पल में फर्श से अर्श तक पहुंचाने का दम रखती है। ठीक ऐसा ही कुछ फोटो में नजर आ रही इस लड़की के साथ हुआ। कभी योगा टीचर के तौर पर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाली इस लड़की की किस्मत इसे एक्टिंग जगत तक खींच लाई और एक एक समय ऐसा आया जब उसकी दो फिल्मों ने अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर 2400 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके सबको चौंका दिया। आज ये लड़की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक है। क्या आप इस बच्ची का नाम बता सकते हैं?

कभी सिखाती थीं योगा

फोटो में नजर आ रही ये बच्ची तेलुगु सिनेमा की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी हैं, जो प्रभास स्टारर 'बाहुबली' में अपनी 'देवसेना' की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। अनुष्का शेट्टी ने एक योगा टीचर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। योग गुरु भारत ठाकुर से योग सीखने के बाद वह खुद भी लोगों को योग सिखाने लगीं। अनुष्का की किस्मत तब बदल गई, जब तेलुगु डायरेक्टर मेहर रमेश की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने अनुष्का को फिल्म में रोल ऑफर किया, जिसने एकाएक अभिनेत्री की किस्मत पलटकर रख दी।

योगा टीचर से बन गईं एक्ट्रेस

मेहर रमेश ने फेमस डायरेक्टर पुरी जग्नाध से अनुष्का की सिफारिश की, जिसके चलते वह उनकी फिल्मों में नजर आईं। अनुष्का ने 2005 में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की और वो भी सुपरस्टार नागार्जुन के साथ। अनुष्का की पहली फिल्म 'सुपर' थी, हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद अनुष्का शेट्टी 'विक्रमारकुडू', 'अस्त्रम', 'स्टॉलिन', 'लक्ष्यम' और 'रिबेल 2' जैसी फिल्मों में नजर आईं। अनुष्का शेट्टी के करियर में एक महत्वपूर्ण टर्न तब आया जब निर्देशक एसएस राजामौली ने उन्हें प्रभास स्टारर पीरियड-ड्रामा 'बाहुबली' के लिए संपर्क किया।

दो फिल्मों ने कमाए 2400 करोड़

एसएस राजामौली की बाहुबली ने अनुष्का को दुनियाभर में पहचान दिलाई और उनके किरदार को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया। बाहुबली को दो भागों 'बाहुबलीः द बिगनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (2017) में रिलीज किया गया और इसके दोनों भागों ने मिलकर दुनियाभर में 2400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके सबको चौंका दिया। इसके अलावा अनुष्का शेट्टी को अरुंधति, वेदम और रुद्रमादेवी में उनके शानदार अभिनय के लिए भी जाना जाता है, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तीन फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

Image Source : Instagramअनुष्का शेट्टी ने 'बाहुबली' में 'देवसेना' के किरदार से बटोरीं तारीफें।

43 की उम्र में भी सिंगल हैं अनुष्का शेट्टी

अनुष्का शेट्टी 43 साल की हो चुकी हैं और अब भी सिंगल हैं, जिसके चलते उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रहती है। अभिनेत्री का नाम 'बाहुबली' को-स्टार प्रभास से भी जुड़ चुका है। प्रभास के अलावा कृष्ण जगरलामुडी, गोपीचंद और नागा चैतन्य से भी जुड़ चुका है। प्रभास के साथ उनका रिलेशनशिप की खूब चर्चा हुई, लेकिन अभिनेत्री या अभिनेता की ओर से कभी इसकी पुष्टि नहीं की गई।

Latest Bollywood News