Arijit Singh Net Worth: कितने पैसे वाले हैं साधारण जिंदगी जीने वाले अरिजीत सिंह? संन्यास लेने से पहले ही बन चुके हैं इतने करोड़ के मालिक
Arijit Singh Net Worth: अरिजीत सिंह प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट अनाउंस कर चुके हैं। हाल ही में उनका गाना 'मातृभूमि' आया था, जो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का हिस्सा है। इस बीच आईये जानते हैं अरिजीत सिंह कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए अपने करोड़ों फैंस के दिल चकनाचूर कर दिए हैं। एक रियेलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अरिजीत सिंह आज के समय के सबसे सफल, पॉपुलर और महंगे सिंगर हैं। अपनी आवाज के दम पर उन्होंने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग खड़ी की है, जिन्हें आज उनके ऐलान ने काफी मायूस भी कर दिया है। मुर्शीदाबाद से निकलकर 'किंग ऑफ मेलोडी' बनने तक का अरिजीत सिंह का सफर काफी फिल्मी रहा है। कभी उन्हें उनकी आवाज सुनकर रियेलिटी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और आज इसी आवाज ने उन्हें करोड़ों दिल की धड़कन बना दिया है। आज सिंगर प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं, ऐसे में चलिए जानते हैं कि अरिजीत सिंह की नेटवर्थ कितनी है और वह एक गाने के लिए कितना चार्ज करते हैं।
अरिजीत सिंह का करियर
अरिजीत सिंह को प्लेबैक सिंगर के तौर पर इंडस्ट्री में लगभग 15 साल ही हुए थे, कि उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 2011 में रिलीज हुई 'मर्डर 2' के गाने 'फिर मोहब्बत' से डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक में उन्होंने करीब 400 से ज्यादा गानों को आवाज दी है। अरिजीत सिंह आज के समय में इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले सिंगर्स में से हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान रफ्तार ने अरिजीत सिंह की फीस की ओर इशारा किया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरिजीत प्लेबैक सॉन्ग्स के लिए 20 लाख तक चार्ज करते हैं और 2 घंटे के लाइव कॉन्सर्ट के 14 से 18 करोड़ तक चार्ज करते हैं।
अरिजीत सिंह की नेटवर्थ
अरिजीत सिंह की नेटवर्थ की बात करें तो इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, अरिजीत सिंह की अनुमानित नेट वर्थ 414 करोड़ से ज्यादा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी सालाना आय 70 करोड़ रुपये है। सिंगर की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं हैं। उनका अपना म्यूजिक लेबल 'ओरियन म्यूजिक' है और वह यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से भी मोटी कमाई करते हैं। लेकिन, खास बात ये है कि सिंगर करोड़ों के मालिक होने के बाद भी साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं और अज भी अपने गांव जियागंज में एक आम आदमी की तरह स्कूटर में घूमते हैं।
अरिजीत सिंह को पसंद है सादगी भरी जिंदगी
अरिजीत सिंह देश के सबसे पॉपुलर सिंगर हैं, इसके बाद भी उन्हें साधारण लाइफस्टाइल ही पसंद है, जिसकी झलक अक्सर देखने को मिलती है। उनके कई वीडियो, फोटोज सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जिसमें उन्हें साधारण से कपड़ों, चप्पलों में स्कूटर चलाते देखा जा सकता है। वहीं सिंगर के साथ काम कर चुके कई अन्य सिंगर और कलाकार उनकी सादगी की तारीफ कर चुके हैं, जिनमें श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान और रफ्तार जैसे सिंगर्स के नाम शामिल हैं।
Disclaimer- इस लेख में शामिल सभी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इंडिया टीवी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ेंः अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास, लिखा- 'यहीं खत्म कर रहा हूं', पोस्ट देख फैंस हुए हैरान
Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह का 12 साल पुराना हिट गाना, बना लाखों आशिकों के दिल की धड़कन, यूट्यूब पर मिल चुके 476 मिलियन व्यूज