A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Bhooth Bangla: अक्षय कुमार की मस्ती में खूबसूरत हीरोइन का दिखा भूतिया अंदाज, वीडियो देख फैंस बोले- खिलाड़ी संग फिर आएगी मंजुलिका

Bhooth Bangla: अक्षय कुमार की मस्ती में खूबसूरत हीरोइन का दिखा भूतिया अंदाज, वीडियो देख फैंस बोले- खिलाड़ी संग फिर आएगी मंजुलिका

Bhooth Bangala: अक्षय कुमार अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी उनके फनी वीडियो छाए रहते हैं। हाल में ही उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक हसीना उनका साथ देती दिख रही है।

vidya balan akshay kumar- India TV Hindi Image Source : AKSHAY KUMAR INSTAGRAM विद्या बाल और अक्षय कुमार।

प्रियदर्शन भारतीय सिनेमा के सबसे चर्चित फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जिनकी फिल्में रिलीज के कई साल बाद भी दर्शकों के दिलों में बसी रहती हैं। शानदार कहानी और जबरदस्त एंटरटेनमेंट के लिए पहचाने जाने वाले प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म भूत बंगला को लेकर जबरदस्त चर्चा है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म पहले ही इस साल की बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए 14 साल बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से साथ आ रही है, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे।

कमाल है अक्षय प्रियदर्शन की जोड़ी

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी को लंबे समय से भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक डायरेक्टर-एक्टर जोड़ियों में गिना जाता है। इन दोनों ने मिलकर फिर 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'भागम भाग' जैसी कई कल्ट फिल्मों के जरिए दर्शकों को यादगार एंटरटेनमेंट दिया है, जिन्हें आज भी उतना ही पसंद किया जाता है। आज प्रियदर्शन अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके को अक्षय कुमार ने और भी यादगार बना दिया। अक्षय ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई दी, जिसमें उनके साथ भूल भुलैया की को-स्टार विद्या बालन भी नजर आईं। 

अलग अंदाज में अक्षय ने दी जन्मदिन की बधाई

पूरी तरह प्रियदर्शन स्टाइल कॉमेडी में रंगा यह वीडियो अक्षय से शुरू होता है, जो डायरेक्टर को उनके 69वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए इसे एक शानदार उम्र बताते हैं। इसके बाद विद्या बालन अपनी आइकॉनिक मंजुलिका अंदाज में एंट्री लेती हैं और प्रियदर्शन को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनकी आने वाली फिल्म 'भूत बंगला' के लिए भी बेस्ट विशेज देती हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो हंसी से भरपूर है और दर्शकों को खूब गुदगुदाता है। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'मैं जिन सबसे बेहतरीन इंसानों को जानता हूं, उनमें से एक को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। प्रियान सर, आपका आने वाला साल ढेर सारी खुशियों से भरा हो। 

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

जन्मदिन की भूत-भूत बधाई।' इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। फैंस के मजेदार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। जहां कई लोग प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं एक फैन ने लिखा, 'विद्या ने इस फिल्म को और अधिक मजेदार बना दिया है।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'क्या विद्या भी इस फिल्म का हिस्सा हैं?' एक अन्य ने सवाल किया, 'अगर विद्या भी इस फिल्म में हैं तो बहुत मजा आएगा।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'अक्षय और विद्या लगता है भूलभुलैया की याद दिलाने वाले हैं।' एक फैन ने लिखा, 'खिलाड़ी संग फिर आएगी मंजुलिका।'

फिल्म की कास्ट

'भूत बंगला' को एक कम्प्लीट एंटरटेनर बनाने वाली सबसे बड़ी वजह इसकी दमदार स्टारकास्ट है। फिल्म में इंडस्ट्री के कुछ सबसे पसंदीदा और सम्मानित कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं, जिनमें अक्षय कुमार, तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी शामिल हैं। इतने शानदार और विविध कलाकारों के साथ यह फिल्म हास्य, दमदार अभिनय और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस का परफेक्ट बैलेंस देने का वादा करती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, वामिका गब्बी, परेश रावल, तब्बू और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और इसे अक्षय कुमार, शोभा कपूर और एकता आर कपूर ने प्रोड्यूस किया है। भूत बंगला 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: The Kerala Story 2 Goes Beyond! Teaser: 7.5 IMDb रेटिंग वाली ब्लॉकबस्टर, जिसे देख हिला था पूरा देश, अब आ रही पहले से भी ज्यादा झकझोर देने वाली कहानी, देखें पहली झलक

Latest Bollywood News