न शादी की खबर, न गर्लफ्रेंड के चर्चे... और एक्टर ने अचानक दे दी गुड न्यूज! फोटोज देख चौंके फैंस
हाल ही में एक्टर भूषण प्रधान ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। एक्टर की केतकी नारायण के साथ वायरल तस्वीरों ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दे दी है, जबकि पिछले दिनों एक्टर का नाम अनुषा दांडेकर के साथ जुड़ रहा था।

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक से, पिछले कुछ महीनों में कई स्टार ने फैंस को गुड न्यूज दी। दीपिका से लेकर कियारा तक, कई अभिनेत्रियों ने मदरहुड में कदम रखा। इन दिनों कैटरीना कैफ की भी प्रेग्नेंसी के चर्चे हैं और अब एक मराठी एक्टर भूषण प्रधान ने केतकी नारायण के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके फैंस को हैरानी में डाल दिया है। भूषण प्रधान अपनी फिल्मों और टेलीविजन काम के लिए जाने जाते हैं और उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अब एक्टर ने अपनी हालिया तस्वीरों और पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं।
भूषण प्रधान का पोस्ट देख चौंके फैंस
भूषण प्रधान ने एक्ट्रेस केतकी नारायण के साथ तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसने उनके फैंस को हैरानी में डाल दिया है। इन तस्वीरों में केतकी एक साड़ी में नजर आ रही हैं और भूषण ने रेड कुर्ता पहन रखा है। पहली तस्वीर में भूषण केतकी के पेट पर अपनी हथेली रखे नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये मैटरनिटी फोटोशूट हो। दोनों प्यार भरी नजरों से केतकी के पेट की ओर निहारते नजर आ रहे हैं।
क्यों हैरान हैं फैंस?
ये तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने जो कैप्शन लिखा है, वो और भी लोगों को हैरान कर रहा है। फोटो शेयर करते हुए भूषण ने कैप्शन में लिखा- "हम एक छोटा सा प्यारा सा राज रखते आए हैं।" इस पोस्ट को देखने के बाद एक्टर के फैंस सोच में पड़ गए कि क्या वह सच में पिता बनने वाले हैं, या यह कोई मजाकिया प्रमोशनल स्टंट है, क्योंकि एक्टर ने ना तो अब तक अपनी शादी का ऐलान किया था और ना ही केतकी के साथ उनके अफेयर की चर्चा थी।
यूजर्स ने लगाई सवालों की लाइन
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस की उत्सुकता देखने को मिली। एक्टर के फैन ये जानना चाहते हैं कि क्या भूषण ने गुपचुप शादी कर ली है या शादी से पहले ही माता-पिता बनने की घोषणा कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, "जरा रुकिए, आपकी शादी कब हुई?" एक और यूजर लिखता है- "पिछली दिवाली पर उन्होंने कहा था कि वह शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन शादी कब हुई और अब यह?" कुछ अन्य लोगों ने भी इसी तरह के सवाल पूछे- "तस्वीरें देखकर हमें क्या तय करना चाहिए? क्या वह शादीशुदा हैं, या पिता बनने वाले हैं?"
अनुषा दांडेकर संग अफेयर की उड़ चुकी हैं अफवाहें
बता दें, भूषण का नाम फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर की बहन और मॉडल अनुषा दांडेकर के साथ भी जुड़ चुका है। अनुषा एक मॉडल और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं, जो कभी करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं। पिछले दिनों उन्हें कई बार भूषण के साथ देखा गया, दोनों एक प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे थे। हालांकि, इस पर दोनों ने चुप्पी साधे रखी।
ये भी पढ़ेंः
'अनुपमा' के तोषू के साथ हुआ स्कैम, दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई धोखाधड़ी, वीडियो शेयर कर खोली पोल