आमिर खान ने जिस वार्ड में डाला वोट उसमें हुई किसकी जीत? जानें किस पार्टी के उम्मीदवार की चमकी किस्मत
आमिर खान ने हर बार की तरह इस बार भी बीएमसी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने वॉर्ड 101 में परिवार के साथ वोट कास्ट किया। इस वॉर्ड में किसकी जीत हुई, एक नजर डालते हैं।

बीएमसी चुनावों के नतीजे आज पूरी तरह सामने आ गए हैं। 2026 के बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसके बाद तस्वीर साफ हो गई है। इस चुनाव में कई बॉलीवुड सितारों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। अभिनेता आमिर खान भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे और उन्होंने मुंबई के वार्ड नंबर 101 में मतदान किया था। सुबह से ही लोगों की नजरें बीएमसी चुनाव परिणामों पर टिकी हुई थीं। अब यह साफ हो चुका है कि जिस वार्ड में आमिर खान ने वोट डाला था, वहां किस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की और किस राजनीतिक पार्टी का दबदबा रहा। आइए जानते हैं वार्ड 101 के चुनावी नतीजे और वहां की राजनीतिक तस्वीर।
2026 के चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची:
बीएमसी वार्ड क्रमांक 101 (एच/पश्चिम) चुनाव 2026 में कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे।
- अनुश्री गजेंद्र घोडके, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
- एडवोकेट। अक्षता रयान मेनेजेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (SSUBT)
- करेन सेसिलिया डी’मेलो, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC)
- एडवोकेट सोनल सत्यदेव तिवारी, आम आदमी पार्टी (AAP)
- भारती नाइक, इंडिपेंडेंट (IND)
किसकी हुई जीत?
वार्ड नंबर 101 में कॉरन सिसिलीया डिमेलो की जीत हुई, जो इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार थे।
वार्ड नंबर 101 से जुड़ी जानकारी
वार्ड नंबर 101 (H/वेस्ट) भारत की सबसे बड़ी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के 227 वार्ड में से एक है। यह वार्ड जनरल (महिला) के लिए रिजर्व है और इसकी कुल आबादी 55498 है, जिसमें से 423 अनुसूचित जाति और 171 अनुसूचित जनजाति के हैं।
किस वार्ड में रहते हैं आमिर खान
आमिर खान का मुख्य घर मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में है। उनके घर से जुड़ा म्युनिसिपल वार्ड नंबर ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) का वार्ड 101 (पहले वार्ड 112) है। हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों के दौरान, एक्टर, उनके बेटे जुनैद और बेटी इरा को एक पोलिंग बूथ पर वोट डालते देखा गया था, जो कथित तौर पर उसी वार्ड में सेंट ऐनी स्कूल में था।
ये भी पढ़ें: Alif Laila की खूबसूरत रानी ने जीते थे लाखों दिल, 33 साल बाद भी नहीं फीकी पड़ी चमक, एक्टिंग छोड़ चुनी नई राह
Bhabiji Ghar Par Hain की कॉमेडी लगेगी फीकी अगर देख लेंगे दूरदर्शन का ये कल्ट शो, IMDb रेटिंग 8.7