डीजे का हुनर भी जानता है देओल खानदान का ये लाडला, बेकारी में लगी शराब की लत, दूसरी पारी में सबको किया साइडलाइन
देओल परिवार के छोटे बेटे और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल आज यानी 27 जनवरी 2026 को 57 साल के हो गए हैं। अभिनेता ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब फिल्मी दुनिया में विलेन बनकर दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं।

देओल परिवार के लिए बीते कुछ महीने बेहद मुश्किलों भरे रहे। बीते साल 24 नवंबर को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिससे पूरा देओल परिवार ही नहीं देश भी दर्द में डूब गया। लेकिन, 8 दिसंबर को फैमिली ने दिवंगत अभिनेता के जन्मदिन पर बहुत ही शानदार अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी और अब धीरे-धीरे देओल परिवार भी इस सदमे से बाहर आने की कोशिश में जुटा है। एक तरफ सनी देओल 'बॉर्डर 2' को लेकर चर्चा में हैं, जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं बॉबी देओल भी करियर की अपनी दूसरी पारी को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बॉबी देओल ने एक्शन, रोमांस और ड्रामा हर फॉर्म में गजब की परफॉर्मेंस दी है और अब खलनायक बनकर दिलों पर राज करने लगे हैं। आज बॉबी देओल का 57वां जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
लाइट क्लब में बतौर डीजे भी किया काम
यूं तो बॉबी देओल अपने अनोखे अंदाज और जबरदस्त अभिनय के लिए मशहूर हैं, लेकिन उनमें और भी प्रतिभाएं हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। एक समय था जब बॉबी देओल दर्शकों के दिलों पर आते ही छा गए थे। बॉबी ने 1995 में रिलीज हुई 'बरसात' से डेब्यू किया था, जो इस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थीं। इसके बाद उन्होंने गुप्त, सोल्जर, दिल्लगी, बादल, आशिक, किस्मत और अपने जैसी शानदार फिल्में दीं। लेकिन, एक समय था जब बॉबी देओल बैक टू बैक फ्लॉप का सामना कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने नाइट क्लब में बतौर डीजे भी काम किया।
बेकारी के दिनों में लगी शराब की लत
एक समय था जब बॉबी देओल को फिल्मों के ज्यादा ऑफर नहीं मिल रहे थे, उनका करियर लगभग खत्म होने की कगार पर था। ऐसे समय में उन्हें शराब की लत लग गई थी। उन्होंने राज शमानी के साथ बातचीत में अपनी शराब की लत के बारे में बात की थी और बताया था कि एक समय पर उन्होंने बहुत शराब पीनी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा था- 'जब आप ये बात मान लेते हैं कि आप बेकार हैं तो ये चीज आपको निराश कर देती है। मैं बहुत भावुक हूं और ऐसे में शराब ने मुझे और कमजोर कर दिया। उस समय शराब ही मेरा सहारा बन गई थी। मेरी इस लत के चलते मेरे परिवार को भी काफी कुछ झेलना पड़ा। मैं रोज पीता था और जब पीता था तो मेरा परिवार मुझसे डर जाता था। लेकिन, एक दिन जब मैंने अपने बेटे को अपनी पत्नी से ये कहते सुना - 'मां आप रोज काम पर जाती हो और पापा घर पर ही रहते हैं' तो सबकुछ बदल गया। मैं इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कि मैं कैसा पिता बनता जा रहा हूं।'
कैसे बने विलेन?
बेकारी के दिनों में बॉबी देओल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भी भाग लेने लगे थे। इसी दौरान साउथ फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने उन्हें 'एनिमल' में 'अबरार' के किरदार के लिए चुन लिया, जिसने उनकी किस्मत पूरी तरह पलट दी। इस फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें बैक टू बैक फिल्में ऑफर होने लगीं और अब बॉबी देओल अपने करियर की दूसरी पारी और सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः बजट का 10 प्रतिशत भी नहीं कमा पाई 70 करोड़ में बनी ये फिल्म, 6 दिन में थिएटर से हुई बाहर, लगा डिजास्टर का ठप्पा
'मेरी बेटी भी यहां...' चिरंजीवी ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर दिया बयान, ऐसा क्या कहा जो छिड़ गई नई बहस