A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 4 शादियों और अफेयर्स पर कबीर बेदी ने तोड़ी चुप्पी, अपनी विवादित लव लाइफ पर की चर्चा, बताया कैसा रहा मैरिज ग्राफ

4 शादियों और अफेयर्स पर कबीर बेदी ने तोड़ी चुप्पी, अपनी विवादित लव लाइफ पर की चर्चा, बताया कैसा रहा मैरिज ग्राफ

बॉलीवुड फिल्मों में खतरनाक विलेन का रोल निभाने वाला यह एक्टर काम से ज्यादा अपने लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहा है। अब सालों बाद इस खूंखार विलेन ने अपनी चार शादियों पर चुप्पी तोड़ी है।

kabir bedi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM 79 साल के कबीर बेदी कर चुके हैं चार शादियां

बॉलीवुड ने कई बेहतरीन खलनायकों को जन्म दिया है। ऐसे ही कई अभिनेताओं में से एक अभिनेता अपनी दमदार आवाज, बेहतरीन पर्सनालिटी और बोल्डनेस के कारण घर-घर में मशहूर हो गए। वे अक्सर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रहे हैं। वे सिर्फ 80-90 के दशक में ही लोकप्रिय नहीं थे, बल्कि वे 2000 के दशक तक स्क्रीन पर नजर आते रहे। बॉलीवुड के हैंडसम हंक विलेन सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं है। 70वें बर्थडे से ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी की उम्र से भी छोटी लड़की से शादी कर सभी को चौका दिया था। यह उनकी चौथी शादी थी।

कबीर बेदी ने अपने अफेयर्स पर तोड़ी चुप्पी

अब सालों बाद अपनी गर्लफ्रेंड और चार शादियों के बारे में इस विलेन ने कई खुलासे किए हैं। हिंदी सिनेमा की दुनिया में अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि कबीर बेदी है। बीबीसी के इंटरव्यू में, कबीर बेदी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह बहुत इमोशनल इंसान हैं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने कई बार लड़कियों को लेकर गलत फैसले लिए। लेकिन, उनमें कोई भी वन नाइट स्टेंड टाइप नहीं था।' कबीर बेदी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका कोई ऐसा रिश्ता नहीं रहा जो सिर्फ एक रात के लिए हो।

चार शादियों के बारे में क्या बोले कबीर बेदी?

कबीर बेदी ने आगे कहा, 'मैं मानता हूं कि कई बार मैंने लड़कियों के मामले में सीरियस होकर फैसले नहीं लिए... लेकिन अगर मैं ईमानदारी से कहूं, तो मेरे अहम रिश्तों में से कोई भी एक रात का नहीं था।' अपनी चार शादियों के बारे में कबीर ने कहा, 'मेरी पहली शादी 7 साल चली। मेरी दूसरी शादी भी लगभग 7-8 साल चली, तीसरी शादी 15 साल चली, लेकिन मेरी चौथी शादी परवीन दोसांझ के साथ हुई है, हम 19 साल से साथ हैं। हम सिर्फ 9 साल से शादीशुदा हैं, लेकिन उससे पहले हम 10 साल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।'

बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी कमाया नाम कबीर बेदी

1971 से फिल्मी दुनिया में सक्रिय कबीर ने तकरीबन 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई इंटरनेशनल फिल्में भी शामिल हैं। उनकी चर्चित फिल्मों में 'खून भरी मांग','मैं हूं ना', 'कच्चे धागे', 'ताजमहल', 'काइट्स', 'ब्लू' सहित कई फिल्में शामिल हैं।

Latest Bollywood News