A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बॉर्डर 2 ने कमाई के मामले में उड़ाया गर्दा, 2 दिन में 60 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा, वीकेंड खत्म होते ही लेगी 100 करोड़ी क्लब में एंट्री?

बॉर्डर 2 ने कमाई के मामले में उड़ाया गर्दा, 2 दिन में 60 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा, वीकेंड खत्म होते ही लेगी 100 करोड़ी क्लब में एंट्री?

बॉर्डर 2 ने 2 दिनों में 60 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। ये आंकड़ा देर रात तक बढ़ सकता है। पहले दिन फिल्म ने 30 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी।

Border 2- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@VARUNDHAWAN बॉर्डर 2

बॉर्डर 2 ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है और महज 2 दिनों में ही 60 करोड़ रुपयों के पार कलेक्शन पहुंच गया है। बीते रोज फिल्म ने 30 करोड़ रुपयों की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। वहीं सेकनिल्क के दूसरे दिन के अर्ली एस्टीमेट के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने शनिवार को 30 करोड़ रुपयों का कलेक्श किया है और आंकड़ा 60 करोड़ रुपयों तक पहुंच गया है। ऐसे में फिल्म के पहले ही वीकेंड 100 करोड़ी क्लब में एंट्री लेने की संभावना भी प्रबल हो गई है। 

ईवनिंग शो में सबसे ज्यादा चली फिल्म

सेकनिल्क के आकड़ों की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन ईवनिंग शो में 49.13 प्रतिशत की थियेटर ऑक्यूपेंसी दिखाई है। वहीं दोपहर के शो 39.97 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ चले। वहीं मॉर्निंग शो की 15.51 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही। शहरों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा चेन्नई में बॉर्डर का जलवा देखने को मिला और 63 प्रतिशत की थियेटर ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। इसके बाद जयपुर शहर इस मामले में दूसरे नंबर पर रहा और यहां 55 प्रतिशत से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी देखने को मिली है। वहीं दिल्ली एनसीआर में 48 प्रतिशत की थियेटर ऑक्यूपेंसी रही है। अहमदाबाद शहर इस मामले में पीछे रहा और केवल 20 प्रतिशत का आंकड़ा दर्ज किया गया। 

सोशल मीडिया पर छाए सनी देओल

वहीं फिल्म रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरती रही। बॉर्डर 2 के आखिरी में क्रेडिट सीन्स आए और इसके गाने में बॉर्डर की भी कास्ट देखने को मिली। जिसमें अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी समेत तमाम उन कलाकारों के किरदार देखने को मिले हैं जो बॉर्डर में शहीद हो गए थे। इस फिल्म के आखिरी में उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहीं और लोगों ने खूब प्यार लुटाया। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और इसमें दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन के साथ अहान शेट्टी अहम किरदारों में नजर आए हैं। वहीं सनी देओल भी अपने पुराने रोल में धूम मचा रहे हैं और खूब तारीफें बटोर रहे हैं। 

विवादों के बीच एआर रहमान ने अबू धाबी कॉन्सर्ट में गाया ऐसा गाना, चौतरफा होने लगी चर्चा, शेखर कपूर ने भी दी प्रतिक्रिया

70 साल की उम्र में भी धाकड़ बॉडी, अनुपम खेर ने दिखाए डोले तो रवि किशन भी नहीं रहे पीछे

 

Latest Bollywood News